Get App

Telangana Accident: तेलंगाना के रंगारेड्डी में भीषण हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 20 लोगों की मौत और 18 घायल

Telangana Bus Accident: मृतकों में बस और लॉरी दोनों के चालक, कई महिलाएं और एक दस महीने का बच्चा भी शामिल हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ सकती है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 10:34 AM
Telangana Accident: तेलंगाना के रंगारेड्डी में भीषण हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 20 लोगों की मौत और 18 घायल
पुलिस के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि लॉरी का गिट्टी से भरा पूरा लोड बस पर गिर गया, जिससे कई यात्री अंदर ही दब गए

Telangana Bus-truck collision: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब गिट्टी से लदे एक ट्रक की राज्य परिवहन निगम की बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई। पुलिस के अनुसार, इस भीषण हादसे में कम से कम 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। यह बस तांडूर डिपो की थी, जो करीब 70 यात्रियों को लेकर हैदराबाद जा रही थी।

यह दुर्घटना चेवेल्ला मंडल (ब्लॉक) के मिर्जागुड़ा गांव के पास हुई, जब सामने से आ रही लॉरी बस से टकराकर उसी पर पलट गई। पुलिस के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि लॉरी का गिट्टी से भरा पूरा लोड बस पर गिर गया, जिससे कई यात्री अंदर ही दब गए। चश्मदीदों के अनुसार, दुर्घटनास्थल पर दिल दहला देने वाला मंजर था, जहाँ यात्री मदद के लिए चीख रहे थे और स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़े।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें