Telangana Bus-truck collision: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब गिट्टी से लदे एक ट्रक की राज्य परिवहन निगम की बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई। पुलिस के अनुसार, इस भीषण हादसे में कम से कम 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। यह बस तांडूर डिपो की थी, जो करीब 70 यात्रियों को लेकर हैदराबाद जा रही थी।
