Get App

'ब्राजील की मॉडल ने 22 बार डाला वोट, 8 में से 1 वोटर फर्जी' राहुल गांधी ने हरियाणा में BJP की जीत पर सवाल उठाए

नई दिल्ली में AICC मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, "सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस की 52 से 62 सीटों के साथ जीत की संभावना जताई गई, फिर भी परिणाम पूरी तरह से अलग थे।" उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा के चुनावी इतिहास में पहली बार पोस्टल बैलेट सामान्य मतों के रुझान से मेल नहीं खा रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 1:29 PM
'ब्राजील की मॉडल ने 22 बार डाला वोट, 8 में से 1 वोटर फर्जी' राहुल गांधी ने हरियाणा में BJP की जीत पर सवाल उठाए
Haryana Vote Chori: राहुल गांधी ने हरियाणा में BJP की जीत पर सवाल उठाए

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर चुनावी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि एक ब्राजील मॉडल हरियाणा में कम से कम 10 अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोटर के रूप में रजिस्टर्ड है। उन्होंने यह भी दावा किया कि BJP की जीत “फर्जी वोटों” और डाक मतपत्रों में “बड़े पैमाने पर हेरफेर” के जरिए सुनिश्चित की गई। राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस 22,000 वोटों से चुनाव हार गई, लेकिन ये महिला कौन है? ये हरियाणा में 10 अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोट डालती है। इनके कई नाम हैं।"

उन्होंने दावा किया, "इसका मतलब है कि यह एक सेट्राइलज ऑपरेशन है। यह महिला ब्राजील की मॉडल है। यह एक स्टॉक फोटो है, और हरियाणा में ऐसे 25 लाख रिकॉर्ड में से एक यह भी है।"

नई दिल्ली में AICC मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, "सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस की 52 से 62 सीटों के साथ जीत की संभावना जताई गई, फिर भी परिणाम पूरी तरह से अलग थे।"

उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा के चुनावी इतिहास में पहली बार पोस्टल बैलेट सामान्य मतों के रुझान से मेल नहीं खा रहे हैं।’’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें