कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर चुनावी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि एक ब्राजील मॉडल हरियाणा में कम से कम 10 अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोटर के रूप में रजिस्टर्ड है। उन्होंने यह भी दावा किया कि BJP की जीत “फर्जी वोटों” और डाक मतपत्रों में “बड़े पैमाने पर हेरफेर” के जरिए सुनिश्चित की गई। राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस 22,000 वोटों से चुनाव हार गई, लेकिन ये महिला कौन है? ये हरियाणा में 10 अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोट डालती है। इनके कई नाम हैं।"
