Earkart Listing: हेल्थटेक प्लेटफॉर्म ईयरकार्ट की 3 अक्टूबर को शेयर बाजार में शुरुआत फ्लैट रही। BSE SME पर शेयर 0.37 प्रतिशत के मामूली प्रीमियम के साथ 135.50 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके बाद इसमें 5 प्रतिशत की तेजी आई और 142.25 रुपये पर अपर सर्किट हिट हुआ। IPO प्राइस 135 रुपये प्रति शेयर था।