Get App

Apple अगले साल लॉन्च कर सकता है iPhone 17e, अफोर्डेबल कीमत में मिलेगा प्रीमियम लुक

Apple ने जब से अपने iPhone 17 को पेश किया है तभी से डिवाइस भारत में बहुत तेजी से बिक रहा है। सीरीज में मिलने वाले फीचर लोगों को खुब पसंद आ रहे हैं। अब एक नई रिपोर्ट्स से पता चल रहा है कि Apple एक नए अफोर्डेबल iPhone पर काम कर रहा है, जिसका नाम iPhone 17e है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 10:37 AM
Apple अगले साल लॉन्च कर सकता है iPhone 17e, अफोर्डेबल कीमत में मिलेगा प्रीमियम लुक
Apple अगले साल लॉन्च कर सकता है iPhone 17e, अफोर्डेबल कीमत में मिलेगा प्रीमियम लुक

Apple ने जब से अपने iPhone 17 को पेश किया है तभी से डिवाइस भारत में बहुत तेजी से बिक रहा है। सीरीज में मिलने वाले फीचर लोगों को खुब पसंद आ रहे हैं। अब एक नई रिपोर्ट्स से पता चल रहा है कि Apple एक नए अफोर्डेबल iPhone पर काम कर रहा है, जिसका नाम iPhone 17e है। हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है और न ही इसकी पुष्टि की गई है। लेकिन ऑनलाइन मौजूद लीक और अफवाहें पहले से ही लॉन्च टाइमलाइन, स्पेसिफिकेशन, डिजाइन, कलर्स और दूसरी डिटेल्स की झलक दिखा रही हैं। तो आइए जानते हैं कि iPhone 17e को लेकर अब क्या पता चलता है।

Apple iPhone 17e की कीमत और रिलीज टाइमलाइन

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि iPhone 17e को अगले साल की शुरुआत में ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, सटीक तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन रूमर्स से पता चलता है Apple फरवरी में iPhone 17e को पेश कर सकता है। कीमत की बात करें तो, iPhone 17e भारतीय बाजार में करीब 64,900 रुपये का हो सकता है। ध्यान रखें कि ये डिटेल्स शुरुआती लीक पर बेस्ड हैं और अभी तक कन्फर्म नहीं है।

Apple iPhone 17e का डिजाइन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें