Apple ने जब से अपने iPhone 17 को पेश किया है तभी से डिवाइस भारत में बहुत तेजी से बिक रहा है। सीरीज में मिलने वाले फीचर लोगों को खुब पसंद आ रहे हैं। अब एक नई रिपोर्ट्स से पता चल रहा है कि Apple एक नए अफोर्डेबल iPhone पर काम कर रहा है, जिसका नाम iPhone 17e है। हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है और न ही इसकी पुष्टि की गई है। लेकिन ऑनलाइन मौजूद लीक और अफवाहें पहले से ही लॉन्च टाइमलाइन, स्पेसिफिकेशन, डिजाइन, कलर्स और दूसरी डिटेल्स की झलक दिखा रही हैं। तो आइए जानते हैं कि iPhone 17e को लेकर अब क्या पता चलता है।