Google Maps Down: Android और iOS यूजर्स परेशान, Google Maps नहीं दिखा रहा लिस्टिंग और लोकेशन

Google Maps Down: Google Maps इस समय कई क्षेत्रों में आउटेज का सामना कर रहा है, जिससे कई यूजर्स मैप्स को पूरी तरह से लोड नहीं कर पा रहे हैं या मोबाइल डिवाइस पर दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, समस्याओं की 4,000 से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज की गई हैं।

अपडेटेड Sep 12, 2025 पर 8:17 AM
Story continues below Advertisement
Google Maps Down: Android और iOS यूजर्स परेशान, Google Maps नहीं दिखा रहा लिस्टिंग और लोकेशन

Google Maps Down: Google Maps इस समय कई क्षेत्रों में आउटेज का सामना कर रहा है, जिससे कई यूजर्स मैप्स को पूरी तरह से लोड नहीं कर पा रहे हैं या मोबाइल डिवाइस पर दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, समस्याओं की 4,000 से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। Google के स्टेटस डैशबोर्ड ने, दोपहर 2:12 PM ET तक, संकेत दिया है कि कंपनी Android और iOS के लिए Maps SDK के साथ-साथ Navigation SDK में समस्याओं की जांच कर रही है।

Android और iOS दोनों पर यूजर्स ने बताया है कि ऐप मैप लोड नहीं कर पा रहा है, लिस्टिंग नहीं दिखा पा रहा है और दिशा-निर्देश नहीं दे पा रहा है। कुछ यूजर्स को एक एरर मैसेज भी दिखाई दिया है, जिसमें लिखा है कि गूगल मैप्स "सर्वर तक नहीं पहुंच पा रहा है।" दिलचस्प बात यह है कि गूगल मैप्स का वेब वर्जन इस समस्या से प्रभावित नहीं है और सामान्य रूप से दिशा-निर्देश व मैप एक्सेस प्रदान कर रहा है।

लगभग शाम 5:22 PM पूर्वी मानक समय पर, Google के डैशबोर्ड ने बताया कि "हमारी इंजीनियरिंग टीम द्वारा वर्तमान में शमन कार्य चल रहा है" और "सुधार के संकेत" दिखाई दे रहे हैं। Engadget द्वारा किए गए टेस्ट से पता चला कि Android और iOS पर Google Maps उस समय के आसपास दिशा-निर्देश लोड करने में सक्षम था।


Google ने इस आउटेज के लिए कोई विस्तृत वज या समाधान के लिए कोई निश्चित समयसीमा नहीं बताई है।

यह भी पढ़ें: Amazon 10 Minute Delivery: Amazon ने मुंबई में शुरू की 10 मिनट वाली डिलीवरी सर्विस, दिल्ली और बेंगलुरु में पहले से है उपलब्ध

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 12, 2025 8:17 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।