भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है। नवरात्री, दशहरा, दिवाली नजदीक है, अब ऐसे में आपको अपने घर में पार्टी करने के लिए साउंडबार की जरूरत तो पड़ेगी ही। इसी को देखते हुए boAt ने भारत में दो नए साउंडबार्स boAt Aavante Prime 6250DA और Aavante Prime 7050DA लॉन्च किए हैं। पहला 5.2.4 चैनल सेटअप के साथ आता है जबकि दूसरा 7.1.4 सेटअप ऑफर करता है। हालांकि, दोनों ही Dolby Atmos सपोर्ट करते हैं। अब आइए इनके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते हैं।