फेस्टिव सीजन पर boAt का धमाका, लॉन्च किए दो नए Dolby Atmos साउंडबार्स

भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है। नवरात्री, दशहरा, दिवाली नजदीक है, अब ऐसे में आपको अपने घर में पार्टी करने के लिए साउंडबार की जरूरत तो पड़ेगी ही। इसी को देखते हुए boAt ने भारत में दो नए साउंडबार्स boAt Aavante Prime 6250DA और Aavante Prime 7050DA लॉन्च किए हैं।

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 8:36 AM
Story continues below Advertisement
फेस्टिव सीजन पर boAt का धमाका, लॉन्च किए दो नए Dolby Atmos साउंडबार्स

भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है। नवरात्री, दशहरा, दिवाली नजदीक है, अब ऐसे में आपको अपने घर में पार्टी करने के लिए साउंडबार की जरूरत तो पड़ेगी ही। इसी को देखते हुए boAt ने भारत में दो नए साउंडबार्स boAt Aavante Prime 6250DA और Aavante Prime 7050DA लॉन्च किए हैं। पहला 5.2.4 चैनल सेटअप के साथ आता है जबकि दूसरा 7.1.4 सेटअप ऑफर करता है। हालांकि, दोनों ही Dolby Atmos सपोर्ट करते हैं। अब आइए इनके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते हैं।

BoAt Aavante Prime 6250DA के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

  • साउंडबार में 625W क्षमता वाला बोट सिग्नेचर साउंड मिलता है और 5.2.4 चैनल कॉन्फिगरेशन दिया गया है। इसमें डुअल 6.5 इंच वायर्ड सबवूफर्स और डुअल वायरलेस रियर सैटेलाइट्स (5.8G) दिए गए हैं। Dolby Atmos सपोर्ट के अलावा इसमें Bluetooth v5.3, HDMI (ARC), USB, AUX, Coaxial और Optical कनेक्टिविटी मिलती है। यूजर्स चार प्रीसेट EQ मोड्स – Movie, Music, News और Sports के जरिए ऑडियो पर्सनलाइज कर सकते हैं। इसमें मास्टर रिमोट भी मिलता है।
  • ये सिस्टम 2.25-इंच और 3-इंच ड्राइवर्स के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करता है जिससे बैलेंस्ड साउंड प्रोफाइल मिलता है जो लो, मिड और हाई सभी कवर करता है।
  • इस साउंडबार की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है और ये Amazon और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

BoAt Aavante Prime 7050DA की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

  • कहीं ज्यादा पावरफुल डायनमिक ऑडियो चाहते हैं तो यह साउंडबार आपके लिए परफेक्ट होगा। इसमें 700W बोट सिग्नेचर साउंड के साथ 7.1.4 चैनल कॉन्फिगरेशन मिलता है। हैं। 8-इंच वायर्ड सबवूफर लो-एंड फ्रीक्वेंसी का ध्यान रखता है जबकि 5.8GHz से जुड़े डुअल वायरलेस रियर सैटेलाइट्स स्मूद और लैग-फ्री सराउंड साउंड ऑफर करते हैं।
  • इसमें भी Dolby Atmos सपोर्ट के अलावा Bluetooth v5.3, HDMI (eARC), USB, AUX, Coaxial और Optical कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा, इसमें भी 6250DA जैसे चार EQ प्रीसेट्स – Movie, Music, News और Sports दिए गए हैं, ताकि अलग-अलग लिसनिंग प्रेफरेंस के हिसाब से ऑडियो सेट किया जा सके। ये सिस्टम मल्टीपल 2.25-इंच और 2-इंच ड्राइवर्स पर काम करता है जिससे हर फ्रीक्वेंसी पर क्रिस्प ऑडियो मिलता है।
  • इसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गई है और ये boAt की वेबसाइट और Flipkart पर उपलब्ध होगा।


यह भी पढ़ें: Vivo V60e 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, Mediatek 7300 चिपसेट और 6,500mAh बैटरी के साथ

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 17, 2025 8:36 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।