9 सितंबर को Apple ने अपने “Awe Dropping” इवेंट में iPhone 17 सीरीज से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत iPhone Air मॉडल पेश किया है, जिसे अब तक का सबसे पतला iPhone बताया जा रहा है। यह Samsung S25 Edge से भी 2mm पतला है। बता दें कि iPhone Air को Apple के इंडस्ट्रियल डिजाइनर अबिदुर चौधरी ने पेश किया है। अब आइए डिटेल में जानते हैं कि कौन हैं अबिदुर चौधरी?
आपको बात दें कि अबिदुर चौधरी भारतीय मूल के नागरिक हैं और इस समय Apple के इंडस्ट्रियल डिजाइन के तौर पर काम कर रहे हैं। बता दें कि iPhone Air अब तक का सबसे पतला आईफोन है। और इसे डिजाइन करने में अबिदुर चौधरी का अहम योगदान है। iPhone Air को अबिदुर चौधरी ने ही डिजाइन किया है।
भारतीय मूल के अबिदुर चौधरी का जन्म लंदन में हुआ था। मौजूदा समय में वे फ्रांसिस्को में रहते हैं जहां पर वे डिजाइनर के तौर पर काम कर रहे हैं। अबिदुर चौधरी की एजूकेशन की बात करें तो उन्होंने लफबरो यूनिवर्सिटी से प्रोडक्ट डिजाइनिंग में बैचलर ऑफ डिजाइन की डिग्री ली है। इसके बाद उन्होंने कैम्ब्रिज कंसल्टेंट्स और कर्वेंटा जैसी कंपनियों में इंटर्नशिप की, और लेयर डिजाइन में इंडस्ट्रियल डिजाइनर के तौर पर काम किया। कुछ समय उन्होंने लंदन में फ्रीलांसर के रूप में भी काम किया और फिर कैलिफोर्निया शिफ्ट होकर जनवरी 2019 में ऐपल से जुड़े। बता दें की पिछले लगभग सात सालों से वह Apple के साथ इंडस्ट्रियल डिजाइनर के रूप में काम कर रहे हैं।
अबिदुर चौधरी ने वेबसाइट पर अपने बारे में लिखा
अबिदुर ने वेबसाइट पर अपने बारे में लिखा कि मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझता हूं जो इतने कमाल के प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिला है। मुझे समस्याओं को हल करना और नई चीजें सीखना बेहद पसंद है। मुझे सबसे ज्यादा खुशी तब मिलती है जब मैं ऐसे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स बनाता हूं जिसके बिन लोक रह ही न पाए।
Iphone Air में क्या है खास?
ऐपल ने मंगलवार के अपने लॉन्च इवेंट में iPhone Air मॉडल पेश किया है। Air नाम के साथ आने वाला यह पहला iPhone है। इसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm है, लेकिन इसमें फिर भी दमदार A19 Pro चिप दी गई है। फोन में 6.5-इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz ProMotion सपोर्ट मिलता है। इसका मतलब है कि इसमें Always-on-Display बहुत अच्छे से काम करेगा। इस फोन का डिजाइस इसे बेहद खास बनाता है। दरअसल इस फोन के ज्यादातर कंपोनेंट्स ऊपरी हिस्से में दिए गए हैं। इस वजह से यह फोन अपने आप में बहुत खास हो जाता है। इसमें 48MP का Fusion कैमरा भी दिया गया है। यह रियर कैमरा भी फोन के ऊपरी हिस्से में बाकी कंपोनेंट्स के साथ मौजूद है। फ्रंट में इसमें 18MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,19,990 रुपये है, जिसमें 256GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट मिलता है। यह फोन पतला होने के साथ-साथ डिजाइन के मामले में एक ऐपल की ओर से एक कमाल की पेशकश है।
थिन iPhone Air में भी शानदार फीचर्स
Apple ने 19 सितंबर को अपने लॉन्च इवेंट में अब तक का सबसे पतला फोन iPhone Air पेस किया है। इसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm है, लेकिन इसमें फिर भी दमदार A19 Pro चिप दी गई है। फोन में 6.5-इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz ProMotion सपोर्ट मिलता है। इसका मतलब है कि इसमें Always-on-Display बहुत अच्छे से काम करेगा। इस फोन का डिजाइन इसे बेहद खास बनाता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP का Fusion कैमरा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 18MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए यूजर्स इसमें AI टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें बैटरी का साइज छोटा रखा गया है, लेकिन इसमें बैटरी-सेविंग सॉफ्टवेयर दिया गया है, जिससे यह पूरे दिन चलता है।
Apple ने लॉन्च किए इतने प्रोडक्ट्स
iPhone Air के शुरुआती वेरिएंट ही 256GB मॉडल के साथ आ रहे है, जिसकी कीमत 1,19,900 रुपये रखी गई है। Apple ने अपने ‘Awe Dropping’ इवेंट में iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max भी पेश किए हैं। इसके अलावा, कंपनी ने AirPods Pro 3 और Watch Series लॉन्च की है।