Canva में आया जबरदस्त AI फीचर, अब टेक्स्ट से सीधे वीडियो जनरेट कर पाएंगे यूजर्स

Canva New Tool: यह फीचर यूजर्स को सीधे कैनवा से 8-सेकंड के वीडियो क्लिप बनाने में सक्षम बनाता है। इन क्लिप्स को कैनवा के वीडियो एडिटर में खोला जा सकता है, जहां टेक्स्ट, सॉन्ग और अन्य एलिमेंट्स का यूज करके उन्हें और कस्टमाइज किया जा सकता है

अपडेटेड Jun 18, 2025 पर 6:38 PM
Story continues below Advertisement
फिलहाल में हर महीने सिर्फ पांच वीडियो जेनरेट किया जा सकेगा

Canva New Feature: कैनवा ने एक नया फीचर 'क्रिएट ए वीडियो क्लिप' (Create a Video Clip) लॉन्च किया है। यह फीचर यूजर्स को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का उपयोग करके ऑडियो के साथ छोटे वीडियो क्लिप बनाने की फैसिलिटी देगा। यह टूल गूगल के लेटेस्ट वीडियो जनरेशन मॉडल वीओ 3 (Veo 3) पर बेस्ड है। यह फीचर यूजर्स को सीधे कैनवा से 8-सेकंड के वीडियो क्लिप बनाने में सक्षम बनाता है। इन क्लिप्स को कैनवा के बिल्ट-इन वीडियो एडिटर में खोला जा सकता है, जहां ब्रांडिंग टूल, टेक्स्ट, सॉन्ग और अन्य एलिमेंट्स का उपयोग करके उन्हें और कस्टमाइज किया जा सकता है। इन वीडियो को सोशल मीडिया पोस्ट, प्रेजेंटेशन या प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध अन्य फॉर्मेट में भी जोड़ा जा सकता है।

कैनवा में एआई प्रोडक्ट्स के प्रमुख डैनी वू ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि यह टूल प्लेटफॉर्म की AI कैपेबिलिटी को बढ़ाता है, क्योंकि यह उसी जगह पर वीडियो जनरेशन की सुविधा देता है जहां यूजर्स पहले से ही डिजाइन और क्रिएट करते हैं।

किन यूजर्स को मिलेगा एक्सेस?


यह फीचर फिलहाल कैनवा के पेड प्लान वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिसमें प्रो (Pro), टीम्स (Teams), एंटरप्राइज (Enterprise) और कैनवा फॉर नॉनप्रॉफेट्स (Canva for Nonprofits) शामिल हैं। शुरुआत में हर महीने सिर्फ पांच वीडियो जेनरेट किया जा सकेगा। भविष्य में इसके उपयोग का विस्तार करने की योजना है। यह टूल लियोनार्डो.एआई (Leonardo.Ai) प्लेटफॉर्म के यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया जा रहा है।

प्लेटफॉर्म के अनुसार, यह नया इंटीग्रेशन उसके मल्टी-मॉडल दृष्टिकोण का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य कई क्रिएटिव टूल्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाना है। यूजर्स कैनवा एआई के साथ पहले से ही टेक्स्ट, इमेज और पूरे डिजाइन का लेआउट बना सकते हैं। अब उसमें वीडियो जनरेशन का जुड़ना मौजूदा वर्कफ्लो एक नया फॉर्मेट शामिल गो गया है।

सेफ्टी और रिस्पांसिबिलिटी का भी रखा गया है ध्यान

कैनवा ने कहा कि 'क्रिएट ए वीडियो क्लिप' को उसके कैनवा शील्ड फ्रेमवर्क (Canva Shield framework) के तहत मॉडरेट किया जाएगा, जिसमें अनसेफ कंटेंट जनरेशन को रोकने के लिए सेफ्टी चेक शामिल है। वू ने लिखा कि यह सुनिश्चित करने का हिस्सा है कि एआई-बेस्ड क्रिएटिविटी 'सेफ और रिस्पांसिबल' बनी रहे। 'क्रिएट ए वीडियो क्लिप' को कैनवा होमपेज और साइडबार से कैनवा एआई (Canva AI) सेक्शन के तहत एक्सेस किया जा सकता है। यूजर्स किसी भी कंटेंट एक प्रॉम्प्ट डाल कर वीडियो जनरेट कर सकते हैं।

ईरान के लोगों को WhatsApp तुरंत डिलीट करने का निर्देश, क्या सच में इजरायल के पास जा रहा है डेटा?

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

Tags: #Canva

First Published: Jun 18, 2025 6:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।