Israel-Iran News: ईरान के लोगों को WhatsApp तुरंत डिलीट करने का निर्देश, क्या सच में इजरायल के पास जा रहा है डेटा?

Israel-Iran News: वॉट्सऐप का कहना है कि हम किसी भी सरकार को बल्क में जानकारी प्रदान नहीं करते हैं। ईरान ने पिछले कुछ सालों में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तक एक्सेस को ब्लॉक कर दिया है, लेकिन देश में कई लोग उन्हें एक्सेस करने के लिए प्रॉक्सी और वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क यानि वीपीएन का इस्तेमाल करते हैं

अपडेटेड Jun 18, 2025 पर 4:03 PM
Story continues below Advertisement
बुधवार को इजरायल और ईरान के बीच लगातार छठे दिन गोलीबारी हुई।

इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने देश की जनता से अपने स्मार्टफोन से मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप को हटाने की अपील की है। कहा गया है कि यह ऐप इजरायल को भेजने के लिए यूजर्स की पर्सनल जानकारी और लास्ट लोकेशन इकट्ठी करता है। हालांकि इस बारे में कोई सबूत पेश नहीं किया गया। बुधवार को इजरायल और ईरान के बीच लगातार छठे दिन गोलीबारी हुई। इजरायल ने कहा कि उसने तेहरान के पास एक परमाणु स्थल पर हमला किया है।

एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, ईरान की वॉट्सऐप डिलीट करने की अपील पर एक बयान में वॉट्सऐप ने कहा कि यह झूठी रिपोर्ट हमारी सर्विसेज को उस समय रोकने का बहाना हैं, जब लोगों को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है। वॉट्सऐप का कहना है कि वह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करती है, जिसका अर्थ है कि बीच में कोई सर्विस प्रोवाइडर मैसेज नहीं पढ़ सकता है।

अगर कोई बीच में इंटरसेप्ट करे मैसेज तो...


एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का मतलब है कि मैसेजेस को इस तरह से स्क्रैम्बल किया जाता है कि केवल इन्हें भेजने वाला यानि सेंडर और इन्हें हासिल करने वाला यानि रिसीवर ही उन्हें देख सकता है। अगर कोई अन्य व्यक्ति मैसेज को इंटरसेप्ट करता है, तो उसे केवल एक गड़बड़ दिखाई देगी, जिसे 'की' के बिना अनस्क्रैम्बल नहीं किया जा सकता। वॉट्सऐप का मालिकाना हक मेटा प्लेटफॉर्म के पास है, जो फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी है।

Iran Israel News: 'जंग अब शुरू हो गया है...'; ट्रंप की धमकी के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने इजरायल के साथ युद्ध का किया ऐलान

'किसी भी सरकार को बल्क में नहीं देते जानकारी'

वॉट्सऐप के मुताबिक, "हम आपके सटीक लोकेशन को ट्रैक नहीं करते हैं, हम यह लॉग नहीं रखते हैं कि कौन किसे मैसेज भेज रहा है और हम उन पर्सनल मैसेजेस को ट्रैक नहीं करते हैं, जो लोग एक-दूसरे को भेज रहे हैं। हम किसी भी सरकार को बल्क में जानकारी प्रदान नहीं करते हैं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।