ChatGPT Down: आजकल AI चैटबॉट ChatGPT का उपयोग ज्यादा बढ़ गया है। ऑफिसों, कॉलेजों में इसका उपयोग प्रेजेंटेशन के लिए ज्यादा किया जाता है। ऐसे में अगर चैटबॉट काम करना बंद कर दे तो लोगों को न जाने कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा ही मामला आज हुआ है। जहां, दुनियाभर में AI चैटबॉट ChatGPT की सेवाएं ठप पड़ गईं। जिससे यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऑनलाइन सर्विस को मॉनिटर करने वाली वेबसाइट Downdetector ने भी चैटजीपीटी डाउन की पुष्टि की है। अब आइए जानते हैं ऐसा क्यो हुआ?
बता दें कि भारत में दोपहर 12:44 बजे ChatGPT ठप पड़ने की समस्या को चरम पर देखा गया, जब 500 से अधिक यूजर्स ने वेबसाइट एक्सेस, चैट रिस्पॉन्स और लॉगिन से जुड़ी दिक्कतों की रिपोर्ट की। यह आउटेज केवल भारत ही नहीं बल्कि ग्लोबल स्तर पर यूजर्स को प्रभावित किया।
वहीं, Downdetector नाम की वेबसाइट, जो ऑनलाइन सर्विस स्टेटस को ट्रैक करती है, उस पर सिर्फ 20 मिनट में सैकड़ों रिपोर्ट दर्ज की गई हैं
OpenAI की तरफ से नहीं आया कोई बयान
हालांकि, इस तकनीकी गड़बड़ी के बावजूद ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। कंपनी की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस आउटेज को लेकर कोई अपडेट नहीं है।
ChatGPT के डाउन होने से उन यूजर्स को खासा नुकसान हुआ है जो कंटेंट क्रिएशन और ऑफिस के कामों के लिए इस AI टूल का इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस समस्या को लेकर नाराजगी जताई है।
अगर ChatGPT डाउन हो जाए तो क्या करें?
ChatGPT डाउन होने पर आप कुछ और टूल्स का उपयोग कर सकते हैं, जैसे- Google Gemini, Microsoft Copilot, YouChat, Jasper Chat, Perplexity AI