एक्सपर्ट्स ने बताए Strong Password बनाने के तरीके, स्कैमर्स मसलते रह जाएंगे हाथ

आज के डिजिटल दौर में ऑनलाइन फ्रॉड तेजी से बढ़ रहा है और इसका बड़ा कारण कमजोर पासवर्ड हैं। लोग अक्सर जल्दबाजी में आसान या हर जगह एक ही पासवर्ड इस्तेमाल कर लेते हैं, जिससे डेटा ब्रीच का खतरा बढ़ जाता है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि लंबा और यूनिक पासवर्ड ही साइबर क्रिमिनल्स से बचाव का सबसे कारगर तरीका है।

अपडेटेड Aug 16, 2025 पर 2:46 PM
Story continues below Advertisement
एक्सपर्ट्स ने बताए Strong Password बनाने के तरीके, स्कैमर्स मसलते रह जाएंगे हाथ

How To Make A Strong Password: आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन फ्रॉड ज्यादा ही बढ़ गया है। जिस वजह से आम लोगों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार तो बड़ी-बड़ी कंपनियों के डेटा भी हैक और चोरी कर लिए जाते हैं, जिस वजह से कंपनियों को डुबने तक की नौबत आ जाती है। लेकिन क्या आपको पता है की इसका कारण कमजोर पासवर्ड का होना है? जी हां, कई बार जल्दबाजी में लोग एक सिंपल पासवर्ड दबा देते हैं। जबकि कुछ लोग एक ही पासवर्ड हर जगह लगा देते हैं, ताकि वह याद रहे। लेकिन ये तरीके आपके डेटा को ब्रीच कर सकते हैं। इसका मतलब है आपको मजबूत पासवर्ड चुनना होगा। चलिए हम आपको एक्सपर्ट द्वारा दिए गए राय के अनुसार बताते हैं कि Strong पासवर्ड कैसा होना चाहिए, जिसके बाद स्कैमर्स सिर्फ हाथ मसल कर रह जाएंगे।

13 से 20 अक्षरों वाले पासवर्ड लगाएं

डिजिटल सिक्योरिटी प्रोवाइडर जेमाल्टो (अब थेल्स) के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट टॉम स्मिथ ने अपनी रिपोर्ट में पासवर्ड सिक्योरिटी पर बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि जब भी हम पासवर्ड बनाते हैं, हमें लगता है कि यह यूनिक है, लेकिन अरबों यूजर्स में से किसी न किसी ने वैसा पासवर्ड पहले ही इस्तेमाल किया होता है। पहले माना जाता था कि 8 अक्षरों का पासवर्ड सुरक्षित है, लेकिन अब हैकर्स इसे आसानी से क्रैक कर लेते हैं। आज पासवर्ड क्रैकिंग प्रोग्राम इतने तेज हो गए हैं कि कुछ सॉफ्टवेयर प्रति सेकंड 350 अरब पासवर्ड तक क्रैक कर सकते हैं।


स्मिथ के मुताबिक, अब यूजर्स को सुरक्षा के लिए कम से कम 13 से 20 अक्षरों का पासवर्ड रखना चाहिए। पासवर्ड जितना लंबा होगा, उसे क्रैक करना उतना ही मुश्किल और समय लेने वाला होगा।

उदाहरण से समझें, कैसा पासवर्ड होना चाहिए

एक्स्पर्ट्स के मुताबिक, कोई भी मजबूत पासवर्ड कैपिटल लेटर, स्मॉल लेटर और स्पेशल कैरेक्टर से मिलकर बनता है। उदाहरण के लिए, यदि आप आमतौर पर 'Lucky777' जैसा पासवर्ड डालते हैं, तो इसे बदलकर 'L@cky!931' कर दें, ताकि ये आसानी से क्रैक ना हो पाए। आप चाहें तो किसी गाने की लाइन, कविता या कहावत से भी पासवर्ड बना सकते हैं। जैसे- 'जीने के हैं चार दिन, बाकी हैं बेकार दिन' लाइन से 'JkhcdBhbd' जैसा पासवर्ड निकाल सकते हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो Security.org जैसे रैंडम पासवर्ड जेनरेटर का इस्तेमाल करके और भी ज्यादा सुरक्षित पासवर्ड बना सकते हैं।

कई अकाउंट्स का एक ही पासवर्ड न रखें

कुछ लोग पासवर्ड न भूले इसलिए वो अपने कई अकाउंट्स में एक ही पासवर्ड रखते हैं। लेकिन साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट डोडी ग्लेन का कहना है कि ऐसा करना बहुत रिस्की हो सकता है। क्योंकि अगर एक अकाउंट हैक हुआ तो समझ लिजिए आपका सारा अकाउंट बड़े आराम से हैक कर लिया जाएगा। इससे आपकी सारी निजी जानकारी, बैंक डिटेल्स, सारे डाटा चुराए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Smartphone Cleaning Tips: अब मिट्टी से चमकाएं अपने स्मार्टफोन का स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट, जानें आसान ट्रिक

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Aug 16, 2025 2:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।