Smartphone Cleaning Tips: अब मिट्टी से चमकाएं अपने स्मार्टफोन का स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट, जानें आसान ट्रिक

Smartphone Cleaning Tips: अक्सर आपने सुना होगा कि मिट्टी या धूल के कारण हमारे स्मार्टफोन जल्दी गंदे हो जाते हैं और कई बार तो स्पीकर, ईयरपीस या चार्जिंग पोर्ट ठीक से काम करना ही बंद कर देते हैं। लेकिन सोचिए अगर यही मिट्टी आपके फोन को फिर से नया जैसा बना दे तो?

अपडेटेड Aug 16, 2025 पर 2:05 PM
Story continues below Advertisement
अब मिट्टी से चमकाएं अपने स्मार्टफोन का स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट, जानें आसान ट्रिक

Smartphone Cleaning Tips: अक्सर आपने सुना होगा कि मिट्टी या धूल के कारण हमारे स्मार्टफोन जल्दी गंदे हो जाते हैं और कई बार तो स्पीकर, ईयरपीस या चार्जिंग पोर्ट ठीक से काम करना ही बंद कर देते हैं। लेकिन सोचिए अगर यही मिट्टी आपके फोन को फिर से नया जैसा बना दे तो? जी हां, बाजार में एक खास तरह की क्लीनिंग पुट्टी आती है, जो दिखने में मिट्टी जैसी लगती है लेकिन काम करती है आपके फोन के लिए क्लीनर की तरह।

क्या है क्लीनिंग पुट्टी?

क्लीनिंग पुट्टी दरअसल मिट्टी और रबर जैसी सामग्री का मिश्रण होती है, जो बेहद लचीली और हल्की चिपचिपी होती है। यह आसानी से किसी भी आकार में ढल जाती है और फोन के उन हिस्सों तक पहुंच जाती है, जहाँ सामान्य तौर पर सफाई करना मुश्किल होता है।


किन जगहों पर काम आती है?

  • स्मार्टफोन के स्पीकर और ईयरपीस में जमी गंदगी हटाने के लिए
  • चार्जिंग पोर्ट की सफाई के लिए
  • ईयरफोन और चार्जर जैसे गैजेट्स की धूल निकालने के लिए

यह पुट्टी जब फोन के तंग हिस्सों में जाती है तो वहां की गंदगी को अपने साथ खींच लाती है। नतीजा यह कि आपका फोन फिर से साफ और नया जैसा लगने लगता है।

क्यों है खास?

आमतौर पर लोग फोन के चार्जिंग पोर्ट या स्पीकर से गंदगी निकालने के लिए पिन, टूथपिक या किसी नुकीली चीज का इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन ऐसा करने से फोन के नाजुक पार्ट्स खराब हो सकते हैं। वहीं, क्लीनिंग पुट्टी न केवल सुरक्षित है बल्कि यह फोन की तंग जगहों का आकार लेकर अंदर फंसी धूल को भी आसानी से बाहर खींच लाती है।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • पैकेट से पुट्टी का एक छोटा टुकड़ा निकालें।
  • इसे कुछ देर हाथों में मसलें ताकि यह और नरम व लचीला हो जाए।
  • अब इसे फोन के ईयरपीस, स्पीकर ग्रिल या चार्जिंग पोर्ट पर दबाएं।
  • कुछ सेकंड बाद इसे बाहर निकालें, इसके साथ गंदगी भी बाहर आ जाएगी।

यानी बिना किसी जोखिम के आपका फोन कुछ ही मिनटों में साफ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: आपके स्मार्टफोन में नहीं आ रहा है 5G नेटवर्क, अपनाएं ये सेटिंग्स

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Aug 16, 2025 2:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।