Credit Cards

Facebook new features: फेसबुक लाया नया इंटरएक्टिव फीचर, फैंस और क्रिएटर्स का कनेक्शन होगा और मजबूत

Facebook new features: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नए फीचर्स लेकर आता रहता है। लेकिन इस बार फेसबुक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है, जो क्रिएटर्स और उनके फैंस के बीच मजबूत कनेक्शन बना सके।

अपडेटेड Oct 01, 2025 पर 10:17 AM
Story continues below Advertisement
फेसबुक लाया नया इंटरएक्टिव फीचर, फैंस और क्रिएटर्स का कनेक्शन होगा और मजबूत

Facebook new features: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नए फीचर्स लेकर आता रहता है। लेकिन इस बार फेसबुक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है, जो क्रिएटर्स और उनके फैंस के बीच मजबूत कनेक्शन बना सके। इसी क्रम में कंपनी ने हाल ही में फैन चैलेंजेज और पर्सनलाइज्ड टॉप फैन बैज जैसे दो नए टूल्स लॉन्च किए हैं। इनका मकसद है, फैंस की भागीदारी को बढ़ाना और सबसे सक्रिय समर्थकों को विशेष पहचान दिलाना।

फॉलोअर्स के लिए आया नया प्लेटफॉर्म

फैन चैलेंजेज फीचर के जरिए अब क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स को किसी खास थीम या टॉपिक पर कंटेंट बनाने और शेयर करने के लिए चैलेंज दे सकते हैं। जैसे- कविता, फोटो, वीडियो या कोई भी क्रिएटिव वर्क। फॉलोअर्स किसी भी पोस्ट पर दिए गए #चैलेंज हैशटैग पर क्लिक करके इस एक्टिविटी में हिस्सा ले सकते हैं।


हर चैलेंज के लिए एक अलग होमपेज भी तैयार किया जाएगा, जहां लीडरबोर्ड पर सबसे ज्यादा रिएक्शन पाने वाले एंट्रीज दिखाई देंगी। यह पेज फैंस को दूसरे सबमिशन देखने और क्रिएटर को अपनी कम्युनिटी से सीधे जुड़ने का मौका देगा। फेसबुक के मुताबिक, पिछले तीन महीनों में ही 15 लाख से ज्यादा एंट्रीज सबमिट की गई हैं जिन पर 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। कंपनी का दावा है कि यह फीचर क्रिएटर्स के लिए ब्रांड प्रमोशन, कैंपेन लॉन्च और एंगेजमेंट बढ़ाने का एक प्रभावी तरीका साबित होगा।

सबसे एक्टिव सपोर्टर्स को मिलेगा खास पहचान

फेसबुक क्रिएटर्स को सबसे एक्टिव और जुड़े हुए फॉलोअर्स के लिए पर्सनलाइज्ड बैज डिजाइन करने की सुविधा देता है। ये बैज उन यूजर्स को मिलेंगे जो लगातार लाइक, कमेंट और शेयर जैसी एक्टिविटी करते रहते हैं।

जब कोई क्रिएटर नया कस्टम बैज लॉन्च करता है, तो एलिजिबल फॉलोअर्स को नोटिफिकेशन भेजा जाएगा ताकि वे उसे स्वीकार कर सकें। फेसबुक का मानना है कि दुनियाभर में अब तक 50 करोड़ से अधिक यूजर्स ने स्टैण्डर्ड या कस्टम टॉप फैन बैज स्वीकार किया है। पॉपुलर सेलिब्रिटी जैसे एड शीरन और कार्डी बी ने अपनी कम्युनिटी के लिए खास यूनिक बैज भी लॉन्च किए हैं।

मजबूत कम्युनिटी बनाने की पहल

फेसबुक की तरफ से किए गए इस नए अपडेट्स का उद्देश्य न सिर्फ क्रिएटर्स और फैंस के बीच कनेक्शन को मजबूत करना है, बल्कि ऑनलाइन कम्युनिटी को और मजबूत बनाना भी है। फेसबुक का कहना है कि यह फीचर्स फैंडम को सेलिब्रेट करने और क्रिएटर्स की ब्रांड वैल्यू को बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Happy Maha Navami 2025: महानवमी पर अपने प्रियजनों के साथ शेयर करें व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो, फेस्टिवल को बनाएं और भी मेजदार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।