घर बैठे बनवाएं लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस, जानें पूरी प्रक्रिया

अब घर बैठे ही ऑनलाइन लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया सकता है। इसके लिए आपको PARIVAHAN SEWA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। फिर आपको सारथी वेबसाइट पर जाकर टेस्ट देना होगा। इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपका लाइंसेंस बन जाएगा।

अपडेटेड Jul 24, 2025 पर 12:36 PM
Story continues below Advertisement
अब घर बैठे ही बनवाएं ऑनलाइन लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस

Online Learner Driving Licence : अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और उसके बिना आप सड़क पर वाहन चला रहें है तो यह कानूनी तौर पर गलत है। इसके लिए आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। अगर आपने अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है तो जल्द ही बनवा ले। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पहले लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस (Learner Driving Licence) मिलता है और उसके बाद पक्का ड्राइविंग लाइसेंस मिलता है। आज के व्यस्त जीवन में ऑफलाइन लाइसेंस केंद्रों पर लंबी कतारों में लगकर लाइसेंस बनवाना काफी समय लेने वाला और जटिल हो सकता है। अच्छी बात यह है कि अब आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि ऑनलाइन अप्लाई कर के लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस पाने की पूरी प्रकिया।

ऑनलाइन लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस कैसे पाएं

सबसे पहले आपको PARIVAHAN SEWA की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना है। उसके बाद आपको ऑनलाइन टेस्ट के विकल्प पर क्लिक करना है। अब आप एक अलग पोर्टल पर पहुंच जाएंगे और यहां पर आपको सारथी (Sarathi) पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको अपने राज्य का चयन करना है। अब आपको कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे और आपको Apply for Learner Licence पर क्लिक करना है। इसके बाद Applicant with Aadhaar विकल्प चुनकर आगे बढ़ें। अब अपना आधार नंबर या वर्चुअल आईडी दर्ज करें और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें। इसके बाद अपना नाम, पता और अन्य व्यक्तिगत जानकारी भरें। आगे आपको स्क्रीन पर दी गई सभी जानकारी दर्ज करनी हैं और आगे बढ़ते जाना है। इसके लिए आपको कई दस्तावेज जैसे कि पता प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र और आयु प्रमाण पत्र की जरूरत होगी। सभी दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद फीस का भुगतान करें। भुगतान पूरा होते ही आपको आवेदन संख्या (Application Number) प्राप्त होगी, जिसे सुरक्षित रखें।


ऑनलाइन लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट कैसे दें

  1. वेबसाइट पर जाएं: सारथी वेबसाइट (sarathi.parivahan.gov.in) या अपने राज्य के परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं।
  2. राज्य का चयन करें : अपने राज्य की वेबसाइट पर नेविगेट करें।
  3. ऑनलाइन टेस्ट का चयन करें: "लर्नर लाइसेंस" या "ड्राइवर/लर्नर लाइसेंस" सेक्शन में "ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस टेस्ट (STALL)" विकल्प पर क्लिक करें।
  4. लॉगिन करें: अपना लर्नर लाइसेंस एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि, और पासवर्ड (SMS द्वारा प्राप्त) दर्ज करें और लॉग इन करें।
  5. टेस्ट शुरू करें: लॉग इन करने के बाद, आपको ऑनलाइन टेस्ट शुरू करने का विकल्प मिलेगा। निर्देशों का पालन करें और परीक्षा दें।
  6. सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करें: परीक्षा में सफल होने पर, आप अपना लर्नर लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं।
  7. ध्यान देने वाली बात यह है कि आपने चाहे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है या ऑफलाइन। मगर आपको फुल ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस में टेस्ट देना होगा। सभी जरूरी दस्तावेज और अपनी फीस स्लिप साथ जाना होगा। अगर आप ड्राइविंग टेस्ट में पास हो जाते हैं तो उसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा।

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Jul 24, 2025 12:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।