GST 2.0: हाल ही में भारत सरकार ने जीएसटी दरों में कटौती का ऐलान किया था, जिसके बाद से कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर आज यानी 22 सितंबर से नई जीएसटी दरें लागू हो जाएंगी। जिससे टीवी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, एसी जैसे कई प्रोडक्ट्स सस्ते हो जाएंगे। एक्सपर्ट्स का मानना है कि फेस्टिव सीजन से ठीक पहले सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला मार्केट में बिक्री बढ़ाने में काफी मदद कर सकता है। वहीं, कीमतों में कटौती से ग्राहकों को भी काफी फायदा मिलेगा।