Get App

GST 2.0: GST कटौती से TV, AC, फ्रिज समेत कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट हुए सस्ते, देखें पूरी लिस्ट

GST 2.0: हाल ही में भारत सरकार ने जीएसटी दरों में कटौती का ऐलान किया था, जिसके बाद से कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर आज यानी 22 सितंबर से नई जीएसटी दरें लागू हो जाएंगी। जिससे टीवी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, एसी जैसे कई प्रोडक्ट्स सस्ते हो जाएंगे।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 3:29 PM
GST 2.0: GST कटौती से TV, AC, फ्रिज समेत कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट हुए सस्ते, देखें पूरी लिस्ट
GST 2.0: GST कटौती से TV, AC, फ्रिज समेत कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट हुए सस्ते, देखें पूरी लिस्ट

GST 2.0: हाल ही में भारत सरकार ने जीएसटी दरों में कटौती का ऐलान किया था, जिसके बाद से कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर आज यानी 22 सितंबर से नई जीएसटी दरें लागू हो जाएंगी। जिससे टीवी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, एसी जैसे कई प्रोडक्ट्स सस्ते हो जाएंगे। एक्सपर्ट्स का मानना है कि फेस्टिव सीजन से ठीक पहले सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला मार्केट में बिक्री बढ़ाने में काफी मदद कर सकता है। वहीं, कीमतों में कटौती से ग्राहकों को भी काफी फायदा मिलेगा।

टीवी, फ्रीज हुए सस्ते

जीएसटी स्लैब में कटौती के बाद पहले 28 फीसदी टैक्स के दायरे में आने वाले इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को अब 18 फीसदी वाले स्लैब में शामिल कर दिया गया है। इनमें TV, वॉशिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर, कूलर और रेफ्रिजरेटर शामिल है। करों में कटौती की वजह से इनके प्राइस में भी 8 से 10 फीसदी की गिरावद देखने को मिलेगी।

मोबाइल एक्सेसरीज भी हुई सस्ती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें