फेस्टिव सीजन से ठीक पहले हुए GST सुधार ने ग्राहकों के बीच खरीदारी का उत्साह काफी बढ़ गया। क्योंकि कई अहम और जरूरी प्रोडक्ट्स अब सस्ते हो गए हैं। सरकार ने बटर जैसे छोटे फूड आइटम से लेकर कार जैसे बड़े प्रोडक्ट्स तक पर टैक्स घटाया गया है। कुछ ऐसी कैटेगरी भी हैं, जिसमें लोगों की सबसे ज्यादा दिलचस्पी है। लेकिन, वहां जीएसटी दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया।
नए GST स्ट्रक्चर में टीवी, फ्रिज, एसी, डिशवॉशर, वॉशिंग मशीन जैसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स और जूसर, हेयर ड्रायर, इलेक्ट्रिक आयरन, फूड ग्राइंडर जैसे छोटे घरेलू उपकरणों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।
लेकिन सबसे अहम कैटेगरी यानी स्मार्टफोन्स पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहक खासकर फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स साइट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट पीरियड का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 22 सितंबर के बाद आईफोन सस्ते होंगे?
स्मार्टफोन पर कितना GST है?
चूंकि आईफोन स्मार्टफोन कैटेगरी में आते हैं, इसलिए इन पर जीएसटी 18% ही रहेगा। स्मार्टफोन के साथ ही लैपटॉप पर भी 18% जीएसटी लगता है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी आईफोन या कोई और स्मार्टफोन नए GST 2.0 ढांचे में सस्ते नहीं होंगे। 2022 में स्मार्टफोन्स का योगदान कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में करीब 30% था और आने वाले सालों में इसके और बढ़ने की उम्मीद है।
2020-21 में आईफोन की बिक्री का हिस्सा जहां कुल स्मार्टफोन सेल्स में सिर्फ 3-4% था, वहीं 2024-25 में यह बढ़कर 7-10% हो गया है। आईफोन या सामान्य तौर पर स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड का कारण है फाइनेंशियल सर्विसेज तक आसान पहुंच, EMI में आसानी और महंगी लाइफस्टाइल के प्रति आकर्षण।
स्मार्टफोन-लैपटॉप नहीं होंगे सस्ते?
अगर आप स्मार्टफोन या लैपटॉप खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको 23 सितंबर तक का इंतजार कर लेना चाहिए। 23 सितंबर से फ्लिपकार्ट की 'बिग बिलियन डेज' और एमेजॉन की 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल्स' सेल शुरू हो रही है।
इस दौरान आपको आईफोन, सैमसंग, वनप्लस, वीवो और ओप्पो जैसे तमाम स्मार्टफोन ब्रांड्स पर तगड़ी छूट देखने को मिलेगी। वहीं, एचपी, डेल और एसर जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड के लैपटॉप भी बड़े डिस्काउंट पर मिलेंगे। टैबलेट पर भी अच्छी-खासी छूट देखने को मिलेगी।
अब एप्पल फैन्स की नजरें 9 सितंबर को लॉन्च होने वाले iPhone 17 पर टिकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 17 की कीमत 80,000 से 90,000 रुपये के बीच हो सकती है। नए आईफोन 17 पर भी 18% जीएसटी लगेगा क्योंकि स्मार्टफोन और लैपटॉप की कैटेगरी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, पुराने आईफोन मॉडल्स पर आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर बेहतर डील्स मिल सकती हैं।