Credit Cards

रिचार्ज भूल जाना पड़ सकता है महंगा, सिम बंद होने का टाइम जानें

Sim Activation Time Without Recharge: आजकल कई लोग दो सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अक्सर एक सिम ही एक्टिव रहता है। दूसरी सिम में रिचार्ज न करने पर वह बंद हो जाती है और नंबर किसी दूसरे को ट्रांसफर हो सकता है। इससे कॉल और मैसेज अनजाने में दूसरे के पास पहुंच जाते हैं, जिससे परेशानी होती है

अपडेटेड Aug 11, 2025 पर 1:55 PM
Story continues below Advertisement
Sim Activation Time Without Recharge: एयरटेल का सिम भी करीब 90 दिन तक बिना रिचार्ज के एक्टिव रहता है

आजकल दो सिम कार्ड रखना आम बात हो गई है, लेकिन ज्यादातर लोग सिर्फ एक सिम का इस्तेमाल करते हैं और दूसरी सिम को लंबे समय तक बिना रिचार्ज छोड़ देते हैं। ऐसा करने से दूसरी सिम बंद हो सकती है। बंद हुई सिम का नंबर कंपनी द्वारा किसी दूसरे ग्राहक को दिया जा सकता है, जिससे आपकी निजी कॉल या मैसेज अनजाने में किसी और के पास चले जाते हैं। इस तरह की समस्या हाल ही में क्रिकेटर रजत पाटीदार के साथ हुई, जिनका नंबर बंद होकर किसी और के पास चला गया और फिर उनके नाम पर कॉल आने लगे।

इस वजह से न केवल निजी परेशानियां होती हैं बल्कि आपके नंबर का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप दोनों सिम की देखभाल करें और समय-समय पर रिचार्ज कराते रहें ताकि आपका नंबर सुरक्षित रहे और बंद न हो।

जियो सिम की एक्टिविटी सीमा


रिलायंस जियो का सिम बिना रिचार्ज के लगभग 90 दिनों तक सक्रिय रहता है। हालांकि, इनकमिंग कॉल या इंटरनेट सेवा रिचार्ज प्लान पर निर्भर करते हुए पहले बंद हो सकती है। 90 दिन बाद रिचार्ज न होने पर सिम बंद कर दी जाती है और नंबर दूसरे ग्राहक को दिया जा सकता है।

एयरटेल सिम की रिचार्ज नीति

एयरटेल का सिम भी करीब 90 दिन तक बिना रिचार्ज के एक्टिव रहता है, इसके अलावा कंपनी 15 दिनों की अतिरिक्त ग्रेस पीरियड देती है ताकि यूजर रिचार्ज करवा सके। इस अवधि के बाद यदि रिचार्ज नहीं होता तो सिम बंद हो जाता है और नंबर दूसरे को ट्रांसफर हो जाता है।

वोडाफोन-आइडिया की सिम एक्टिविटी बनी रहे। नहीं तो नंबर खोने का खतरा रहता है।

BSNL की अलग सुविधा

BSNL अन्य कंपनियों से अलग है, ये सिम बिना रिचार्ज के लगभग 180 दिनों तक एक्टिव रखता है। जो लोग बार-बार रिचार्ज नहीं कराना चाहते

वोडाफोन-आइडिया सिम भी लगभग 90 दिन तक बिना रिचार्ज एक्टिव रहता है। लेकिन कम से कम ₹49 का रिचार्ज कराना जरूरी होता है ताकि सिम सक्रिय और केवल सिम नंबर को एक्टिव रखना चाहते हैं, उनके लिए BSNL ये खास सुविधा देता है।

15 अगस्त से शुरू होगा FASTag Annual Pass, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।