Credit Cards

भारत में कितनी होगी iPhone 17 और iPhone 17 Pro की कीमत? पूरी डिटेल्स आई सामने

Apple 9 सितंबर, 2025 को साल का सबसे बड़ा इवेंट आयोजित करने जा रहा है, जिसमें वह अपना नया iPhone 17 सीरीज पेश करेगा। इस बार आयोजित होने वाले इस इवेंट का नाम रखा गया है "Awe Dropping", जिसमें चार नए मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च होंगे।

अपडेटेड Aug 29, 2025 पर 1:40 PM
Story continues below Advertisement
भारत में कितनी होगी iPhone 17 और iPhone 17 Pro की कीमत? पूरी डिटेल्स आई सामने

Apple 9 सितंबर, 2025 को साल का सबसे बड़ा इवेंट आयोजित करने जा रहा है, जिसमें वह अपना नया iPhone 17 सीरीज पेश करेगा। इस बार आयोजित होने वाले इस इवेंट का नाम रखा गया है "Awe Dropping", जिसमें चार नए मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च होंगे। इन फोन्स में पिछले मॉडल्स के मुकाबले बड़े अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। लेकिन नए फीचर्स के साथ कीमतें भी बढ़ सकती हैं। हाल ही में iPhone 17 और iPhone 17 Pro की अमेरिका में कीमत लीक हुई है, जिसमें $50 (करीब 4,000 रुपये) की बढ़ोतरी देखने को मिली। ऐसे में पूरी सीरीज पहले से महंगी हो सकती है और ग्राहकों को नए मॉडल्स लेने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

कब होगा लॉन्च और कब होगी डिलीवरी?

iPhone 17 सीरीज की घोषणा 9 सितंबर 2025 को रात 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार) होगी। लॉन्च इवेंट को Apple.com, Apple TV और YouTube पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। यानी दुनिया भर के लोग अपने घर बैठे ही इस लॉन्चिंग को लाइव देख सकेंगे। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि इसके प्री-ऑर्डर लॉन्च के तुरंत बाद शुरू हो जाएंगे और बिक्री 18 या 19 सितंबर से शुरू हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने प्री-ऑर्डर और सेल की सही तारीख का ऐलान नहीं किया है।


iPhone 17 और iPhone 17 Air के फीचर्स

iPhone 17 के बेस मॉडल का डिजाइन काफी हद तक iPhone 16 जैसा होगा। इसमें बड़ी स्क्रीन, 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले और नया A19 प्रोसेसर मिल सकता है। साथ ही, इसमें Apple Intelligence से जुड़े कई फीचर्स भी जोड़े जा सकते है। फोन में 48MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलने की उम्मीद है।

वहीं, iPhone 17 Air एक नए स्लिम डिजाइन के साथ आ सकता है। बताया जा रहा है कि इसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm होगी, यानी यह अब तक का सबसे पतला iPhone हो सकता है। इसका कैमरा मॉड्यूल भी बाकी मॉडलों से अलग दिख सकता है और इसमें A19 Pro चिपसेट इस्तेमाल होगा।

iPhone 17 Pro और Pro Max का नया डिजाइन

इस बार iPhone 17 सीरीज के Pro मॉडल्स में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में नया रेक्टेंगुलर कैमरा बार दिया जाएगा, जिसमें ट्रिपल 48MP कैमरा सेटअप मौजूद होगा। फ्लैश और LiDAR सेंसर की पोजिशन भी बदली जा सकती है। दोनों डिवाइस A19 Pro चिपसेट और 12GB तक की RAM के साथ आएंगे। डिस्प्ले साइज में अंतर होगा। Pro मॉडल छोटा होगा, जबकि Pro Max सबसे बड़ा वेरिएंट होगा।

भारत में कीमत कितनी होगी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये हो सकती है। iPhone 17 Air की कीमत लगभग 99,900 रुपये रहने का अनुमान है। Pro मॉडल्स की बात करें तो iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत करीब 1,24,900 रुपये और iPhone 17 Pro Max की कीमत लगभग 1,64,900 रुपये हो सकती है।

कितने कलर ऑप्शन में होंगे उपलब्ध?

Apple हर बार की तरह इस बार भी नए कलर ऑप्शन लेकर आ सकता है। iPhone 17 चार कलर ऑप्शन स्टील ग्रे, ग्रीन, पर्पल और लाइट ब्लू में पेश हो सकते हैं। वहीं, Pro और Pro Max मॉडल्स ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, डार्क ब्लू और ऑरेंज जैसे प्रीमियम शेड्स में उपलब्ध हो सकते है।

यह भी पढ़ें: Sundar Pichai viral post: Google CEO सुंदर पिचाई का सरप्राइज, 3 केलों के इमोजी से लॉन्च हुआ Nano Banana AI टूल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।