Nano Banana: AI जनरेटेड इमेज की ऐसे करें पहचान, अपनाएं ये आसान टिप्स

Nano Banana: आजकल इंटरनेट पर Nano Banana ट्रेंड खूब छाया हुआ है। जिसको देखों वही Gemini की मदद से 3D फिगर, रेट्रो लुक इमेज तैयार कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। इस टूल का उपयोग कर यूजर्स अपने इमेज को क्रिएटिव बना रहे हैं।

अपडेटेड Sep 20, 2025 पर 9:27 AM
Story continues below Advertisement
Nano Banana: AI जनरेटेड इमेज की ऐसे करें पहचान? अपनाएं ये आसान टिप्स

Nano Banana: आजकल इंटरनेट पर Nano Banana ट्रेंड खूब छाया हुआ है। जिसको देखो वही Gemini की मदद से 3D फिगर, रेट्रो लुक इमेज तैयार कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। इस टूल का उपयोग कर यूजर्स अपने इमेज को क्रिएटिव बना रहे हैं। लेकिन कहीं न कहीं इस टूल ने लोगों की प्राइवेसी और ऑथेंटिसिटी को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

ऐसे में जैसे-जैसे AI टूल एडवांस हो रहे हैं, सोशल मीडिया पर अपलोडेड कंटेंट की विश्वसनीयता की जांच करना उतना ही मुश्किल होता जा रहा है। अगर आप भी AI जेनरेटेड इमेज की पहचान करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से AI से बनी तस्वीरों की पहचान कर सकते हैं।

AI जेनरेटेड इमेज की पहचान कैसे करें?


तस्वीर को ध्यान से देखें – AI से बनी तस्वीरों को गौर से देखने पर उनमें कुछ खामियां दिख जाती हैं। जैसे- अंगुलियां, आंखें, चेहरे को ध्यान से देखने पर आपको कुछ विसंगतियां देखने को मिलेंगी। आंखों के रिफ्लेक्शन भी कई बार अजीब लगती है। इसके अलावा, AI जनरेटेड इमेज के बारीक डिटेल्स काफी धुंधले हो सकते हैं और बैकग्राउंड को ध्यान से देखने पर भी उनके AI जनरेटेड होने का पता चल सकता है।

टेक्स्ट और लोगो – टेक्स्ट और लोगो से भी AI जनरेटेड इमेज की पहचान की जा सकती है। जैसे- AI जनरेटेड इमेज में लिखा टेक्स्ट साफ नहीं होता या फिर फॉन्ट में गड़बड़ी होती है। यहां तक कि लिखे गए टेक्स्ट स्पष्ट तौर पर समझ नहीं आते। वहीं, लोगो की बात करें तो AI जनरेटेड इमेज में लोगो क्लियर नहीं बना रहता है, जिससे इसकी पचान आसानी से की जा सकती है।

लाइटिंग और शैडो – AI जनरेटेड इमेज और नेचुरल इमेज में लाइटिंग और शैडो का फर्क रहता है। भले ही AI से बनाई गई तस्वीर असली लगती हो, लेकिन गौर से देखने पर इमेज में ऑब्जेक्ट की शैडो लाइट सोर्स से मैच नहीं करती है। ऐसे में आप इन डिटेल्स को पहचान कर AI इमेज की पहचान कर सकते हैं।

मेटाडेटा - FotoForensics और Metadata2Go जैसे डिजिटल टूल्स की मदद से आप किसी भी इमेज का मेटा डेटा चेक कर सकते हैं। AI से जेनरेट इमेज में कैमरा और दूसरी डिटेल मिस होती हैं। इसलिए मेटा-डेटा की जांच से भी यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि तस्वीर असली है या AI से बनी है।

यह भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days Sale 2025: Flipkart Minutes पर मिलेगा iPhone 17 और Galaxy S24 सिर्फ 10 मिनट में, जानें पूरी डिटेल

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 20, 2025 9:17 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।