FASTag Annual Pass: 15 अगस्त से भारत में FASTag Annual Pass लागू हो गया। जिस वजह लोगों को अब टोल प्लाजा पर घंटो जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। पहले यहां उन्हें टोल देने के लिए घंटो लाइन में लगना पड़ता था जिस वजह से गाड़ियों की लंबी लाइन लग जाती थी और घंटो जाम लगा रहता था। ऐसे में FASTag का होना आपके सफर को आरामदायक बना देता है। FASTag को आप कई बैंकिंग ऐप और पेमेंट प्लेटफॉर्म से भी बनवा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि FASTag यह छोटा RFID (Radio Frequency Identification Technology) इनेबल स्टिकर (टैग) होता है। यह आपके प्रीपेड अकाउंट से जुड़ा होता है। इसे गाड़ी पर सामने की ओर लगाया जाता है ताकि जब आप FASTag लेन से गुजरें तो टोल फीस स्टिकर को स्कैन करते ही अपने आप कट जाए। हालांकि, इसके लिए आपके फास्टैग अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस होना जरूरी है, और अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस के लिए आपको समय-समय पर रिचार्ज कराना होगा। अच्छी बात यह है कि रिचार्ज के लिए आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। आप PhonePe, Google Pay और Paytm से इसे रिचार्ज कर सकते हैं। आइए जानते है इसका पूरा प्रोसेस।
Google Pay से ऐसे करें रिचार्ज
आपको अपने फोन पर Google Pay ऐप ओपन करने के बाद होम पेज पर Bills and Recharge के सेक्शन में जाना होगा। इस सेक्शन को ओपन करने के लिए मैनेज बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपको FASTag Recharge का ऑप्शन मिलेगा। यहां क्लिक करने के बाद फोन पे की तरह सभी बैंक की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी। एक बैंक सिलेक्ट करें जिससे आपका गूगल पे अटैच है। फिर अपने व्हीकल का नंबर डालें और आगे बढ़ते जाएं। इस तरह आप अपने फास्टैग को रिचार्ज करा सकते हैं।
PhonePe के लिए अपनाएं यह तरीका
आप PhonePe ऐप के जरिए भी FASTag को रिचार्ज करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में ऐप ओपन करना होगा। इसके बाद होम पेज पर आपको Recharge and Bills के View All सेक्शन में जाना होगा, जहां FASTag Recharges का ऑप्शन दिखेगा। यहां आपको FASTag Recharge पर क्लिक करना है। अब सभी बैंक की लिस्ट आ जाएगी। आपको एक बैंक सिलेक्ट करना है। फिर व्हीकल नंबर डालें। फिर Confirm बटन पर क्लिक कर दें। अब अपनी जरूरत के अनुसार अमाउंट डालें और रिचार्ज कर लें।
Paytm से भी इस तरह कर सकते हैं रिचार्ज
Paytm से भी बड़े आराम से FASTag रिचार्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप के होम पेज पर जाना होगा, जहां Recharge and Bill Payment का सेक्शन मिलेगा। इस सेक्शन के तहत आपको FASTag Recharge के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब PhonePe और Google Pay की तरह ही बैंक सिलेक्ट करना है। फिर व्हीकल नंबर डालना है और रिचार्ज कर लेना है।
क्या है FASTag Annual Pass?
सरकार लोगों को टोल प्लाजा जाम से मुक्ति दिलाने के लिए FASTag Annual Pass लेकर आई है। जिसके तहत पर्सनल व्हीकल को 3000 रुपये में 200 टोल क्रॉसिंग या एक साल तक की यात्रा की सुविधा मिलेगी। जिससे लोगों को अब बार-बार FASTag रिचार्ज से आजादी मिलेगी और एक साल तक सफर मुफ्त कर पाएंगे। हालांकि, ध्यान रखें कि 1 साल से पहले ही 200 टोल प्लाजा क्रॉस किए तो आपको पास को दोबारा रिचार्ज करवाना होगा।