FASTag Annual Pass: चेसिस नंबर से बने फास्टैग पर नहीं मिलेगा सालाना पास का लाभ, अपनाएं ये तरीका

FASTag Annual Pass: 15 अगस्त को सरकार द्वारा FASTag Annual Pass लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से निजी वाहन मालिक इस पास को बनवाने के लिए लाइन में लगे पड़े हैं। लेकिन नियमों की सही जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अपडेटेड Aug 18, 2025 पर 5:09 PM
Story continues below Advertisement
चेसिस नंबर से बने फास्टैग पर नहीं मिलेगा सालाना पास का लाभ, अपनाएं ये तरीका

FASTag Annual Pass: 15 अगस्त को सरकार द्वारा FASTag Annual Pass लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से निजी वाहन मालिक इस पास को बनवाने के लिए लाइन में लगे पड़े हैं। लेकिन नियमों की सही जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। NHAI ने इसी से संबंधित जून 2025 में एक एडवाइजरी जारी की थी बावजूद इसके बड़ी संख्या में वाहन चालक गलत तरीके से फास्टैग बनवा रहै हैं, और इसी वजह से वो सरकारी लाभ भी नहीं उठा पा रहे हैं।

चेसिस नंबर से बना फास्टैग नहीं देगा सालाना पास की सुविधा

नियमों के अनुसार वार्षिक पास सिर्फ उसी गाड़ी को जारी किया जाएगा, जिसका फास्टैग सीधे वाहन के रजिस्टर्ड नंबर से जुड़ा हो। लेकिन अक्सर लोग नई गाड़ी खरीदने के बाद अस्थायी नंबर पर ही फास्टैग बनवा लेते हैं और उसमें चेसिस नंबर जोड़ देते हैं। यह फास्टैग सामान्य टोल पर तो काम करता है, लेकिन एनुअल पास के लिए अमान्य हो जाता है। नतीजतन कई वाहन मालिक इस गलती का खामियाजा भुगत रहे हैं। उन्हें पास बनाने के लिए बार-बार एप और वेबसाइट पर भटकना पड़ रहा है, लेकिन पूरी प्रक्रिया अधूरी रह जाती है।


Fastag Annual Pass बनवाने का सही तरीका

Fastag Annual Pass केवल Rajmarg Yatra App और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकता है।  नेशनल हाईवे ट्रैवल ऐप से एनुअल पास खरीदने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से ऐप को डाउनलोड करना होगा। फिर आपको जरूरी डिटेल्स भरने होंगे और उसके बाद 3,000 रुपये का शुल्क चुकाना होगा। भुगतान की पुष्टि होने पर पास रजिस्टर्ड फास्टैग पर तुरंत एक्टिवेट हो जाएगा। इसके लिए नया फास्टैग खरीदने की जरूरत नहीं है। मौजूदा फास्टैग पर भी इस पास को एक्टिव किया जा सकता है।

आपको बता दें कि चेसिस नंबर से जुड़े फास्टैग पर वार्षिक पास जारी नहीं किया जाएगा। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) से फास्टैग लिंक करना अनिवार्य है।

जरुरी बातें

  • Fastag Annual Pass केवल राष्ट्रीय राजमार्ग और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर मान्य होगा, इसका उपयोग आप स्टेट हाईवे या फिर म्युनिसिपल टोल रोड पर नहीं कर पाएंगे। यहां पर आपको पहले की तरह अलग से ही टोल देना होगा।
  • Fastag Annual Pass की कीमत 3,000 रुपये हैं। इसे एक बार खरीदने पर यह एक साल या 200 ट्रिप तक मान्य रहेगा। पास की लिमिट समाप्त होने पर इसे फिर से रिन्यू कराना होगा। Fastag Annual Pass से टोल चार्ज की कीमत 50 रुपये से घटकर 15 रुपये हो जाएगी।
  • ध्यान रहे कि यह पास केवल निजी कार/जीप/वैन के लिए है। व्यावसायिक वाहनों के लिए नहीं है।जिनके पास चेसिस नंबर से बना फास्टैग है, वे क्या करें?

अगर आपने चेसिस नंबर से फास्टैग जुड़वा रखा है और वार्षिक पास लेना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले वाहन के स्थायी रजिस्ट्रेशन नंबर से फास्टैग लिंक कराना होगा। इसके बाद ही आप वार्षिक पास का आवेदन कर सकेंगे और योजना का लाभ उठा पाएंगे।

यह भी पढ़ें: Fastag Annual Pass आज से शुरू, सिर्फ 3 ईजी स्टेप में होगा एक्टिवेट, जानें कैसे खरीद सकेंगे आप

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Aug 18, 2025 5:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।