Get App

घर बदलते वक्त JioFiber और AirFiber को ऐसे करें मिनटों में शिफ्ट, नहीं करना होगा कोई कॉल और मैसेज, जानें पूरा प्रोसेस

किराए का घर बदलते समय सबसे बड़ी परेशानी Wi-Fi कनेक्शन शिफ्ट करने की होती है, खासकर सालभर का रिचार्ज कराने पर। अगर आप JioFiber या Jio AirFiber यूज कर रहे हैं तो बिना कस्टमर केयर या सर्विस सेंटर गए JioHome के जरिए घर बैठे कुछ क्लिक में कनेक्शन आसानी से नए पते पर रीलोकेट कर सकते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 1:05 PM
घर बदलते वक्त JioFiber और AirFiber को ऐसे करें मिनटों में शिफ्ट, नहीं करना होगा कोई कॉल और मैसेज, जानें पूरा प्रोसेस
घर बदलते वक्त JioFiber और AirFiber को ऐसे करें मिनटों में शिफ्ट

किराए के घर में रहना जितना आसान लगता है, घर बदलना उतना ही झंझट भरा होता है। सामान पैक करना, नए घर में शिफ्ट करना ये सब तो संभल ही जाता है, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब बात Wi-Fi कनेक्शन की आती है। खासकर तब, जब आपने सालभर का इंटरनेट रिचार्ज कर रखा हो। ऐसे में ज्यादातर लोग चाहते हैं कि उनका पुराना कनेक्शन ही नए घर में शिफ्ट हो जाए और नया कनेक्शन न लेना पड़े। अच्छी बात यह है कि अगर आप JioFiber या Jio AirFiber यूज कर रहे हैं, तो इसके लिए न तो कस्टमर केयर को कॉल करने की जरूरत है और न ही सर्विस सेंटर के चक्कर लगाने की। JioHome के तहत आने वाली ये दोनों सर्विस अब घर बैठे सिर्फ कुछ क्लिक में आसानी से रीलोकेट हो सकती हैं, जिससे आपका इंटरनेट कनेक्शन बिना किसी रुकावट के आपके साथ नए घर तक पहुंच जाएगा। अब आइए जानते हैं घर पर बैठे-बैठे ही कनेक्शन को कैसे शिफ्ट करवा सकते हैं?

क्या JioFiber या Joio AirFiber को कर सकते हैं शिफ्ट?

जी हां, अगर आप JioFiber या Jio AirFiber सर्विस का इस्तेमाल करते हैं और मंथली प्लान पर रिचार्ज करवाते हैं तो घर या लोकेशन बदलते समय मौजूदा कनेक्शन को शिफ्ट करने की कोई जरूरत नहीं है। आप चाहें तो पुरानी सर्विस बंद करके नए पते पर आसानी से नया कनेक्शन ले सकते हैं। लेकिन अगर आपने सालभर का प्लान लिया हुआ है, तो बेफिक्र होकर मौजूदा कनेक्शन को नए लोकेशन पर शिफ्ट करा सकते हैं। खास बात यह है कि Jio AirFiber सर्विस अब देश के कई हिस्सों में उपलब्ध है जिससे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।

कहीं कॉल करने की जरूरत नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें