किराए के घर में रहना जितना आसान लगता है, घर बदलना उतना ही झंझट भरा होता है। सामान पैक करना, नए घर में शिफ्ट करना ये सब तो संभल ही जाता है, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब बात Wi-Fi कनेक्शन की आती है। खासकर तब, जब आपने सालभर का इंटरनेट रिचार्ज कर रखा हो। ऐसे में ज्यादातर लोग चाहते हैं कि उनका पुराना कनेक्शन ही नए घर में शिफ्ट हो जाए और नया कनेक्शन न लेना पड़े। अच्छी बात यह है कि अगर आप JioFiber या Jio AirFiber यूज कर रहे हैं, तो इसके लिए न तो कस्टमर केयर को कॉल करने की जरूरत है और न ही सर्विस सेंटर के चक्कर लगाने की। JioHome के तहत आने वाली ये दोनों सर्विस अब घर बैठे सिर्फ कुछ क्लिक में आसानी से रीलोकेट हो सकती हैं, जिससे आपका इंटरनेट कनेक्शन बिना किसी रुकावट के आपके साथ नए घर तक पहुंच जाएगा। अब आइए जानते हैं घर पर बैठे-बैठे ही कनेक्शन को कैसे शिफ्ट करवा सकते हैं?