Credit Cards

'I’m Not a Robot' भी बन गया स्कैमर्स का जाल, ऐसे कर रहे हैं लोगों को टारगेट

साइबर अपराधी AI का इस्तेमाल कर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब स्कैमर्स Vercel, Netlify और Lovable जैसे फ्री-होस्टिंग और आसान वेबसाइट-बिल्डिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके फर्जी कैप्चा पेज तैयार कर रहे हैं, जिससे वह लोगों को बड़े आराम से अपना शिकार बना रहे हैं।

अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 12:23 PM
Story continues below Advertisement
'I’m Not a Robot' भी बन गया स्कैमर्स का जाल, ऐसे कर रहे हैं लोगों को टारगेट

आज के समय में जितनी तेजी से टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे हैं। अब तो साइबर अपराधी AI का इस्तेमाल कर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब स्कैमर्स Vercel, Netlify और Lovable जैसे फ्री-होस्टिंग और आसान वेबसाइट-बिल्डिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके फर्जी कैप्चा पेज तैयार कर रहे हैं, जिससे वह लोगों को बड़े आराम से अपना शिकार बना रहे हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं इस स्कैम के बारे में।

लोगों को ऐसे किया जा रहा टारगेट  

स्कैमर्स द्वारा पहले यूजर्स को स्पैम ईमेल भेजा जाता है, जिसमें फेक लिंक, पासवर्ड रीसेट, डिलीवरी एड्रेस बदलने जैसे मैसेजे देखने के मिलते हैं। इसके बाद अगर यूजर मेल पर भेजे गए फर्जी लिंक पर क्लिक करते हैं तो एक ऐसा पेज ओपन हो जाता है, जो दिखने में असली कैप्चा जैसा लगता है। जी हां, यह वही 'I'm Not a Robot' वाला कैप्चा है, जो आपको किसी भी ऑफिशियल वेबसाइट के प्लेटफॉर्म पर दिखता है। जैसे ही यूजर्स इस कैप्चा को भरते हैं, उन्हें असली फिशिंग फॉर्म पर ले जाया जाता है, जहां पासवर्ड और अन्य सेंसिटिव डिटेल्स मांगी जाती है।


हालिया रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि कुछ प्लेटफॉर्म्स पर ‘वाइब कोडिंग’ जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल करके नकली पेज तैयार किए जा रहे हैं, जबकि Vercel और Netlify पर AI की मदद से पूरा फिशिंग सेटअप तेजी से तैयार किया जा रहा है।

बचाव के लिए फॉलो करें ये टिप्स

  • ईमेल पर भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सेंडर का ईमेल एड्रेस और URL चेक करें।
  • बैंक, ई-कॉमर्स या किसी भी सर्विस-प्रोवाइडर से जुड़े वेरिफिकेशन के लिए हमेशा सीधे उनके आधिकारिक वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करें।
  • अपने अकाउंट में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन यानी 2FA ऑन रखें।
  • किसी भी सस्पिशियस या संदिग्ध पेज पर कभी भी अपना पासवर्ड, OTP या कार्ड डिटेल्स एंटर न करें।
  • अगर आप किसी फॉर्म या कैप्चा में गड़बड़ी महसूस करते हैं, तो उस साइट का स्क्रीनशॉट लेकर उसकी शिकातय दर्ज करवाएं।
  • अपने ब्राउजर के एक्सटेंशन और एंटी-फिशिंग टूल्स को नियमित रूप से अपडेट करते रहें, ताकि ऑनलाइन खतरे से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea Recharge Plan: Vi ने यूजर्स को दिया झटका, 189 और 98 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की घटाई वैलिडिटी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।