लोग गाना सुनने के लिए अक्सर ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं, ज्यादातर लोग नेकबैंड, वायर्ड और TWS का यूज करते हैं। हालांकि, ईयरबड्स यूज करने वाले लोगों को आम समस्या से जूझना पड़ता है, जो कि एक ईयरबड्स से कम आवाज आना है। क्या आपके भी एक ईयरबड में आवाज कम या बिल्कुल नहीं आ रही है? अक्सर ऐसा होता है कि हम सोचते हैं ईयरबड खराब हो गया है, जिस वजह से लोग ईयरबड को फेंक देते हैं। लेकिन असली समस्या आपके फोन की सेटिंग में छुपी होती है। अगर आप भी इस दिक्कत से परेशान हैं, तो बस फोन की कुछ सेटिंग बदलकर आसानी से इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कैसे एक ईयरबड में कम आवाज आने की समस्या को ठीक कर सकते हैं।
Vivo फोन में ऐसे बदलें सेटिंग
सबसे पहले फोन की सेटिंग्स ऑन करें। फिर Shortcut and Accessibility पर जाएं। अब नीचे स्क्रॉल करें और Accessibility पर क्लिक करें। इसके बाद Audio Adjustment खोलें और वहां दिए गए Mono Audio टॉगल को ऑन कर दें। इसके नीचे दिए गए स्लाइडर से आप लेफ्ट और राइट ऑडियो बैलेंस अपनी सुविधा के अनुसार सेट कर सकते हैं।
Samsung यूज करते हैं तो फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले फोन की सेटिंग्स ऑन करके Accessibility चुनें। इसके बाद Hearing Enhancements पर क्लिक करें। फिर यहां सबसे नीचे आपको Mono Audio का ऑप्शन मिलेगा, इसे ऑन कर दें। साथ ही चाहें तो ऑडियो को अपनी सुविधा के अनुसार एडजस्ट भी कर सकते हैं।
Realme फोन के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले सेटिंग्स खोलें और Accessibility and Convenience में जाएं। इसके बाद Accessibility पर क्लिक करें। यहां आपको कई टैब मिलेंगे, इनमें से Hearing पर क्लिक करें। अब Mono Audio का ऑप्शन ऑन कर दें।