GPT-5 Launch: 'भारत हमारा सबसे बड़ा बाजार बन सकता है', ChatGPT 5 के लॉन्च पर बोले OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन

गुरुवार रात OpenAI ने GPT-5, जिसे ChatGPT 5 भी कहा जाता है, लॉन्च कर दिया है। ये ChatGPT को पावर देने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का पांचवां जेनरेशन है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इसे कोडिंग और एजेंटिक कार्यों के लिए अब तक का सबसे बेहतरीन मॉडल बताया।

अपडेटेड Aug 08, 2025 पर 2:39 PM
Story continues below Advertisement
सैम ऑल्टमैन ने कहा, भारत हमारा सबसे बड़ा बाजार बन सकता है

GPT-5 Launch: गुरुवार रात OpenAI ने GPT-5, जिसे ChatGPT 5 भी कहा जाता है, लॉन्च कर दिया  है। ये ChatGPT को पावर देने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का पांचवां जेनरेशन है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इसे कोडिंग और एजेंटिक कार्यों के लिए अब तक का सबसे बेहतरीन मॉडल बताया। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रति भारत के रुझान का भी उल्लेख किया और कहा कि यह एक "बेहद से तेजी से बढ़ता" बाजार है।

ऑल्टमैन ने GPT-5 के लॉन्च के दौरान प्रेस ब्रीफिंग में कहा, अमेरिका के बाद भारत दुनिया में हमारा दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और यह हमारा सबसे बड़ा बाजार भी बन सकता है। यह बेहद तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन भारतीय यूजर्स AI के साथ जो कर रहे हैं, भारत के लोग AI का जो इस्तेमाल कर रहे हैं, वह वाकई काबिले-तारीफ है।

उन्होंने आगे कहा कि हम खासतौर पर भारत में प्रोडक्ट लाने, लोकल पार्टनर्स के साथ मिलकर भारत के लिए AI को बेहतरीन बनाने और इसे पूरे देश में लोगों के लिए सरल और किफायती बनाने पर काम कर रहे हैं। यहां की ग्रोथ रेट को देखते हुए हम लगातार ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं सितंबर में भारत आने के लिए उत्साहित हूं।


ChatGPT प्रमुख निक टर्ली ने क्या कहा?

ChatGPT प्रमुख निक टर्ली ने कहा कि GPT-5 मॉडल 12 से ज्यादा भारतीय भाषाओं को आसान बनाया है और समझने की क्षमता को काफी हद तक बेहतर किया है। टर्ली ने कहा, GPT-5 ने 12 से अधिक भारतीय भाषाओं में मल्टीलिंगुअल अंडरस्टैंडिंग को काफी बेहतर किया है, जिसमें रीजनल लैंग्वेज भी शामिल हैं। जैसा कि सैम ने कहा, भारत हमारे लिए एक प्राथमिकता वाला बाजार है, इसलिए यह बेहद रोमांचक है।

GPT-5 तीन संस्करण में हुआ लॉन्च

GPT-5 को API में तीन संस्करण में लॉन्च किया गया है - gpt-5, gpt-5-mini और gpt-5-nano। इससे डेवलपर्स को परफॉर्मेंस, लागत और लेटेंसी के बीच बैलेंस बनाने में ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी।

एक ब्लॉग पोस्ट में OpenAI ने कहा, जहां ChatGPT में GPT-5 एक सिस्टम है जिसमें रीजनिंग, नॉन-रीजनिंग और राउटर मॉडल शामिल हैं, वहीं API प्लेटफॉर्म में GPT-5 वह रीजनिंग मॉडल है जो ChatGPT में मैक्सिमम परफॉर्मेंस देता है। खास बात यह है कि मिनिमल रीजनिंग वाला GPT-5, ChatGPT के नॉन-रीजनिंग मॉडल से अलग है और डेवलपर्स के लिए बेहतर तरीके से ट्यून किया गया है। ChatGPT में इस्तेमाल होने वाला नॉन-रीजनिंग मॉडल gpt-5-chat-latest नाम से उपलब्ध है।

बता दें कि GPT-5 का रोलआउट 7 अगस्त को फ्री, प्लस और प्रो यूजर्स के लिए शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें : कहीं आपका कॉल किसी दूसरे नंबर पर तो नहीं हो रहा फॉरवर्ड, इस कोड से करें पता

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Aug 08, 2025 1:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।