कहीं आपका कॉल किसी दूसरे नंबर पर तो नहीं हो रहा फॉरवर्ड, इस कोड से करें पता

पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन ठगी और साइबर फ्रॉड के मामले इतनी तेजी से बढ़े हैं कि अब फोन इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग भी चिंता में रहने लगे हैं। कई बार मन में यह डर भी बैठ जाता है कि कहीं हमारी कॉल्स हमारी जानकारी के बिना किसी और नंबर पर तो फॉरवर्ड नहीं हो रही हैं। आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे।

अपडेटेड Aug 08, 2025 पर 12:05 PM
Story continues below Advertisement
कहीं आपका कॉल किसी दूसरे नंबर पर तो नहीं हो रहा फॉरवर्ड

पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन ठगी और साइबर फ्रॉड के मामले इतनी तेजी से बढ़े हैं कि अब फोन इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग भी चिंता में रहने लगे हैं। कई बार मन में यह डर भी बैठ जाता है कि कहीं हमारी कॉल्स हमारी जानकारी के बिना किसी और नंबर पर तो फॉरवर्ड नहीं हो रही हैं। सोचिए अगर कोई आपकी हर बातचीत सुन रहा हो या आपके निजी कॉल्स पर नजर रख रहा हो तो यह कितना खतरनाक हो सकता है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक खास सीक्रेट कोड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप सिर्फ कुछ सेकंड में पता लगा सकते हैं कि आपकी कॉल कहीं और फॉरवर्ड हो रही है या नहीं और अगर हो रही है तो उससे कैसे बच सकते हैं।

कैसे पता करें कॉल फॉरवर्ड तो नहीं हो रही?

इसके लिए सबसे पहले अपने फोन के डायलर में जाएं। इसके बाद डायलर में जाकर *#21# डायल करें। जैसे ही आप इस कोड को डायल करेंगे वैसे ही आपको अपनी स्क्रीन पर आपकी कॉल, मैसेज या डाटा को किसी और नंबर पर फॉरवर्ड किया जा रहा है या नहीं दिख जाएगा।


कॉल फॉरवर्ड हो तो कैसे करें ऑफ?

अगर आपको जांच के बाद भी लगता है कि आपकी कॉल फॉरवर्डिंग अभी भी चालू है तो इसके लिए आपके पास एक और आसान तरीका है। बस अपने फोन के डायलर में जाएं और ##002# डायल करें। जैसे ही आप यह कोड एंटर करेंगे आपके नंबर से जुड़ी सभी तरह की कॉल डाइवर्ट या फॉरवर्डिंग सेटिंग्स तुरंत डिएक्टिवेट हो जाएंगी। यानी आपकी कॉल सीधे आपके फोन पर ही आएगी।

आपको सेफ्टी के लिहाज से समय-समय पर यह काम करना होगा। इससे आपकी प्राइवेसी भी बनी रहेगी और आपकी बात भी कोई नहीं सुन पाएगा। बता दें कि इस कोड के लिए आपको किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है और न ही किसी भी तरह के चार्ज को देने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें : OPPO Service Day: 11 अगस्त को OPPO स्मार्टफोन के रिपेयर पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंड, जानें पूरी डिटेल्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।