पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन ठगी और साइबर फ्रॉड के मामले इतनी तेजी से बढ़े हैं कि अब फोन इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग भी चिंता में रहने लगे हैं। कई बार मन में यह डर भी बैठ जाता है कि कहीं हमारी कॉल्स हमारी जानकारी के बिना किसी और नंबर पर तो फॉरवर्ड नहीं हो रही हैं। सोचिए अगर कोई आपकी हर बातचीत सुन रहा हो या आपके निजी कॉल्स पर नजर रख रहा हो तो यह कितना खतरनाक हो सकता है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक खास सीक्रेट कोड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप सिर्फ कुछ सेकंड में पता लगा सकते हैं कि आपकी कॉल कहीं और फॉरवर्ड हो रही है या नहीं और अगर हो रही है तो उससे कैसे बच सकते हैं।
कैसे पता करें कॉल फॉरवर्ड तो नहीं हो रही?
इसके लिए सबसे पहले अपने फोन के डायलर में जाएं। इसके बाद डायलर में जाकर *#21# डायल करें। जैसे ही आप इस कोड को डायल करेंगे वैसे ही आपको अपनी स्क्रीन पर आपकी कॉल, मैसेज या डाटा को किसी और नंबर पर फॉरवर्ड किया जा रहा है या नहीं दिख जाएगा।
कॉल फॉरवर्ड हो तो कैसे करें ऑफ?
अगर आपको जांच के बाद भी लगता है कि आपकी कॉल फॉरवर्डिंग अभी भी चालू है तो इसके लिए आपके पास एक और आसान तरीका है। बस अपने फोन के डायलर में जाएं और ##002# डायल करें। जैसे ही आप यह कोड एंटर करेंगे आपके नंबर से जुड़ी सभी तरह की कॉल डाइवर्ट या फॉरवर्डिंग सेटिंग्स तुरंत डिएक्टिवेट हो जाएंगी। यानी आपकी कॉल सीधे आपके फोन पर ही आएगी।
आपको सेफ्टी के लिहाज से समय-समय पर यह काम करना होगा। इससे आपकी प्राइवेसी भी बनी रहेगी और आपकी बात भी कोई नहीं सुन पाएगा। बता दें कि इस कोड के लिए आपको किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है और न ही किसी भी तरह के चार्ज को देने की जरूरत है।