Instagram Auto Scroll: इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक जबरदस्त फीचर लाने जा रहा है। नया फीचर 'ऑटो स्क्रॉल' का होगा। यह फीचर यूजर्स को रील्स और अपनी फीड को बिना हाथ से स्वाइप किए ही स्क्रॉल करेगा। यानी आपको अब बार-बार रील्स स्वाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक बार इस फीचर के एक्टिवेट कर देने के बाद पहली रील के बाद आगे की रील्स अपने आप स्क्रॉल होती रहेंगी। इससे आपको स्वाइप करने की झंझट से मुक्ति मिलेगी और आप लगातार रील्स देख पाएंगे। यह उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन फीचर होगा जो एक साथ कई काम करना पसंद करते हैं।
आपको बता दें कि यह फीचर फिलहाल iPhone यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है, और आने वाले समय में इसे Android डिवाइस पर भी लाने की योजना है।
Instagram पर 'ऑटो स्क्रॉल' कैसे एक्टिवेट करें?
'ऑटो स्क्रॉल' फीचर को ऑन करने के लिए कोई भी रील खोलें। नीचे दाएं कोने में दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें। फिर मेन्यू से 'ऑटो स्क्रॉल' (Auto Scroll) चुनें। एक बार इनेबल होने के बाद, रील्स अपने आप स्क्रॉल होने लगेंगी, जिससे देखने का एक्सपीरियंस आसान और हैंड्स-फ्री हो जाएगा।
अब 3:4 फार्मेट के फोटो सपोर्ट कर रहा Instagram
'ऑटो स्क्रॉल' के अलावा Instagram अब 3:4 वर्टिकल फोटो साइज को भी सपोर्ट कर रहा है। यह पहले के 1:1 स्क्वायर और 4:5 पोर्ट्रेट फॉर्मेट से अलग है। यह बदलाव ज्यादातर स्मार्टफोन कैमरों के नैचुरल आस्पेक्ट रेशियो के साथ बेहतर तालमेल बिठाता है। Instagram के हेड, एडम मोसेरी ने थ्रेड्स पर यह अपडेट शेयर करते हुए बताया कि नया फॉर्मेट सिंगल इमेज और कैरोसेल पोस्ट दोनों पर लागू होगा।
आने वाले हैं और भी कई फीचर्स
Instagram कई फिलहाल नए अपडेट्स की टेस्टिंग कर रहा है जिनमें शामिल हैं: