Instagram New Feature: अब बिना रुके चलेंगी रील्स, नहीं करना होगा स्वाइप! Instagram ला रहा 'ऑटो स्क्रॉल' का जबरदस्त फीचर

Auto Scroll Feature: यह फीचर फिलहाल iPhone यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है और आने वाले दिनों में इसे Android डिवाइस पर भी लाने की योजना है

अपडेटेड Jul 22, 2025 पर 4:08 PM
Story continues below Advertisement
एक बार इस फीचर के एक्टिवेट कर देने के बाद पहली रील के बाद आगे की रील्स अपने आप स्क्रॉल होती रहेंगी

Instagram Auto Scroll: इंस्टाग्राम  यूजर्स के लिए एक जबरदस्त फीचर लाने जा रहा है। नया फीचर 'ऑटो स्क्रॉल' का होगा। यह फीचर यूजर्स को रील्स और अपनी फीड को बिना हाथ से स्वाइप किए ही स्क्रॉल करेगा। यानी आपको अब बार-बार रील्स स्वाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक बार इस फीचर के एक्टिवेट कर देने के बाद पहली रील के बाद आगे की रील्स अपने आप स्क्रॉल होती रहेंगी। इससे आपको स्वाइप करने की झंझट से मुक्ति मिलेगी और आप लगातार रील्स देख पाएंगे। यह उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन फीचर होगा जो एक साथ कई काम करना पसंद करते हैं।

आपको बता दें कि यह फीचर फिलहाल iPhone यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है, और आने वाले समय में इसे Android डिवाइस पर भी लाने की योजना है।

Instagram पर 'ऑटो स्क्रॉल' कैसे एक्टिवेट करें?


'ऑटो स्क्रॉल' फीचर को ऑन करने के लिए कोई भी रील खोलें। नीचे दाएं कोने में दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें। फिर मेन्यू से 'ऑटो स्क्रॉल' (Auto Scroll) चुनें। एक बार इनेबल होने के बाद, रील्स अपने आप स्क्रॉल होने लगेंगी, जिससे देखने का एक्सपीरियंस आसान और हैंड्स-फ्री हो जाएगा।

अब 3:4 फार्मेट के फोटो सपोर्ट कर रहा Instagram

'ऑटो स्क्रॉल' के अलावा Instagram अब 3:4 वर्टिकल फोटो साइज को भी सपोर्ट कर रहा है। यह पहले के 1:1 स्क्वायर और 4:5 पोर्ट्रेट फॉर्मेट से अलग है। यह बदलाव ज्यादातर स्मार्टफोन कैमरों के नैचुरल आस्पेक्ट रेशियो के साथ बेहतर तालमेल बिठाता है। Instagram के हेड, एडम मोसेरी ने थ्रेड्स पर यह अपडेट शेयर करते हुए बताया कि नया फॉर्मेट सिंगल इमेज और कैरोसेल पोस्ट दोनों पर लागू होगा।

आने वाले हैं और भी कई फीचर्स

Instagram कई फिलहाल नए अपडेट्स की टेस्टिंग कर रहा है जिनमें शामिल हैं:

  • AI-पावर्ड एडिटिंग टूल्स
  • बेहतर सर्च ऑप्शन
  • कस्टमाइज्ड फीड कंट्रोल

यह भी पढ़ें- जल्द ही नंबर के साथ दिखेगा कॉल करने वाले का नाम, कंपनियां इसे लागू करने को तैयार

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Jul 22, 2025 3:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।