Credit Cards

iPhone 17 Launched: पहली बार भारत में iPhone की कीमत ₹2 लाख के पार, देखें कीमत और फीचर्स

iPhone 17 Launched: iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है, Apple ने 9 सितंबर को ‘Awe Dropping’ इवेंट में अपना iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल है। Apple ने अपनी 17 सीरीज में कई नए फीचर्स पेश किए हैं।

अपडेटेड Sep 10, 2025 पर 8:27 AM
Story continues below Advertisement
iPhone 17 Launched: पहली बार भारत में iPhone की कीमत ₹2 लाख के पार, देखें कीमत और फीचर्स

iPhone 17 Launched: iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है, Apple ने 9 सितंबर को ‘Awe Dropping’ इवेंट में अपना iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल है। Apple ने अपनी 17 सीरीज में कई नए फीचर्स पेश किए हैं। वहीं, iPhone 17 सीरीज खास इसलिए है क्योंकि भारत में इसने कीमत का नया रिकॉर्ड बना दिया है। iPhone 17 Pro Max के टॉप-एंड 2TB वैरिएंट की कीमत 2,29,900 रुपये है, जो इसे 2 लाख रुपये का आंकड़ा पार करने वाला पहला iPhone बनाता है।

यह नई कीमत पिछले मॉडलों की तुलना में काफी ज्यादा है। कम्पेयर करें तो, iPhone 15 Pro Max के 256GB वर्जन की शुरुआती कीमत 1,59,900 रुपये थी, जबकि 1TB वर्जन की कीमत 2 लाख रुपये से थोड़ी कम 1,99,900 रुपये थी। वहीं, पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 Pro Max के 1TB वर्जन की कीमत 1,84,900 रुपये थी।

iPhone 17 Pro की कीमत और उपलब्धता

  • iPhone 17 Pro और Pro Max तीन नए कलर ऑप्शन Deep Blue, Cosmic Orange and Silver में उपलब्ध हैं।
  • iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 134,900 रुपये है और यह 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑपशन्स के साथ आता है।
  • iPhone 17 Pro के लिए प्री-ऑर्डर 12 सितम्बर से शुरू होंगे। वहीं, इनकी उपलब्धता 19 सितम्बर से होगी।


iPhone 17 Pro सीरीज में क्या है नया?

iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले (6.3-इंच और 6.9-इंच साइज) के साथ आते हैं, जो आगे और पीछे दोनों तरफ सेरेमिक शील्ड 2 से सुरक्षित है। Apple का कहना है कि यह तीन गुना बेहतर स्क्रैच रेजिस्टेंस और चार गुना बेहतर क्रैक रेजिस्टेंस प्रदान करता है। डिस्प्ले में 120Hz तक ProMotion और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी है।

नई iPhone 17 Pro सीरीज एक नए डिजाइन, एडवांस कैमरा सिस्टम और नए A19 Pro चिप से लैस है, जिसे लेकर Apple का दावा है कि यह परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी में बेहतरीन प्रदर्शन देता है। iPhone 17 Pro और Pro Max में ब्रश्ड एल्युमीनियम यूनीबॉडी के साथ एक नया डिजाइन और बेहतर थर्मल परफॉर्मेंस के लिए Apple द्वारा डिजाइन किया गया वेपर चैंबर शामिल है।

पावर बैकअप

Apple का दावा है कि नया डिजाइन बड़ी बैटरी की अनुमति देता है, जो A19 Pro की दक्षता के साथ मिलकर, iPhone में अब तक की सबसे बेहतरीन बैटरी लाइफ प्रदान करता है। दोनों मॉडल फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, और 40W पावर एडॉप्टर से केवल 20 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाते हैं।

कैसा है कैमरा?

  • अब कैमरे की बात करें तो, नए मॉडल में तीन-कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें तीन 48MP Fusion कैमरे शामिल हैं- मेन, अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो। नए टेलीफोटो कैमरे में 56% बड़े सेंसर वाला एक टेट्राप्रिज्म डिजाइन है, जो 8x ऑप्टिकल-क्वालिटी जूम प्रदान करता है। यह अब तक का सबसे लंबा जूम है जो किसी iPhone में दिया गया है।
  • नया सेंटर स्टेज 18MP फ्रंट कैमरा, ज्यादा वाइड फील्ड ऑफ व्यू और हाई रिजॉल्यूशन प्रदान करता है, साथ ही इसमें एक नया फीचर भी दिया गया है, जिसकी मदद से फ्रंट और रियर कैमरों से एक साथ रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Launched: Apple ने लॉन्च किया iPhone 17, मिलेगा प्रोमोशन डिस्प्ले और 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा अपग्रेड, जानें कीमत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।