Credit Cards

Samsung Galaxy S25 Ultra vs iPhone 16 Pro: जानें किसे खरीदना होगा फायदे का सौदा

Samsung Galaxy S25 Ultra vs iPhone 16 Pro: अगर आप 1 लाख रुपये में Samsung या फिर iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी साबित हो सकता है। दरअसलस, 1 लाख रुपये में Galaxy S25 Ultra और iPhone 16 Pro मिलता है। दोनों में आपके लिए कौन सा बेस्ट रहेगा आइए जानते हैं।

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 9:49 AM
Story continues below Advertisement
Samsung Galaxy S25 Ultra vs iPhone 16 Pro: जानें किसे खरीदना होगा फायदे का सौदा

Samsung Galaxy S25 Ultra vs iPhone 16 Pro: अगर आप 1 लाख रुपये की रेंज में Samsung या फिर iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन कन्फ्यूज हैं कि आपके लिए कौन-सा डिवाइस बेस्ट रहेगा? तो अब परेशान न हों, क्योंकि हम आपके लिए इसी परेशानी का हल लेकर आए हैं। दरअसल, 1 लाख रुपये में Samsung का Galaxy S25 Ultra और iPhone 16 Pro मिलता है। इन दोनों में आपके लिए कौन सा डिवाइस बेहतर रहेगा, आइए फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर जानते हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra के फीचर्स

Samsung Galaxy S25 Ultra में 6.9 इंच का QHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में Snapdragon 8 Elite chipset दिया गया है, जो गेमिंग और मल्टी-टास्किंग के लिए परफेक्ट है। कैमरे की बात करें तो फोन में 200M का प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। इसके साथ ही फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।


iPhone 16 Pro के फीचर्स

iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का SUPER RETINA XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जो True Tone और ProMotion 120Hz सपोर्ट करता है। इस डिवाइस में Apple का पावरफुल A18 Pro Bionic चिपसेट है, जो परफॉरमेंस के मामले में जबरदस्त है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसके साथ LiDAR स्कैनर भी है। डिवाइस लेटेस्ट iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम, स्मूद मल्टीटास्किंग, फोटोग्राफी और सिक्योरिटी के मामले में काफी बेहतर है।

Samsung Galaxy S25 Ultra Vs iPhone 16 Pro: कीमत

Amazon सेल में Samsung Galaxy S25 Ultra के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सिर्फ 99,400 रुपये है। जबकि iPhone 16 Pro के 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है।

Samsung Galaxy S25 Ultra Vs iPhone 16 Pro: कौन-सा फोन खरीदें?

अगर आप बेहतर कैमरा और बड़े डिस्प्ले के साथ गेमिंग और मल्टीटास्किंग ज्यादा पसंद करते हैं, तो Samsung Galaxy S25 Ultra आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। जबकि iPhone  थोड़ी छोटी स्क्रीन में आपके पावरफुल एक्सपीरियंस दे सकता है।

वहीं, अगर आप iOS इकोसिस्टम, सॉफ्टवेयर अपडेट और सिक्योरिटी को प्रायोरिटी देते हैं तो iPhone 16 Pro आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। हालांकि दोनों ही डिवाइस प्रीमियम हैं और अपने-अपने यूजर बेस के लिए बेस्ट हैं।

यह भी पढ़ें: Flipkart Festive Dhamaka Sale: Vivo T4 Lite 5G पर भारी डिस्काउंट, कीमत ₹9,000 से भी कम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।