Get App

iPhone 17 लॉन्च से पहले सस्ता हुआ iPhone 16, मिल रहा 11,500 रुपये का जबरदस्त डिस्काउंट

अगर आप iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, जब से iphone 17 सीरीज के लॉन्चिंग की घोषणा हुई है तभी से पुराने iPhones की कीमतों पर बड़ी कटौती देखी जा रही है। बता दें कि Apple 9 सितंबर को अपना Awe-dropping इवेंट होस्ट करने जा रहा है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastava
अपडेटेड Sep 06, 2025 पर 08:43
iPhone 17 लॉन्च से पहले सस्ता हुआ iPhone 16, मिल रहा 11,500 रुपये का जबरदस्त डिस्काउंट

यह खास डील Vijay Sales की वेबसाइट पर लाइव है, जहां iPhone 16 को पूरे 11,500 रुपये के भारी डिस्काउंट पर ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं डिटेल।

Apple iPhone 16 के स्पेसिफिकेशन्स
Apple iPhone 16 में 6.1-इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले HDR और True Tone सपोर्ट करता है, और इसमें सेरामिक शील्ड ग्लास कोटिंग दी गई है। इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए IP68 रेटिंग है।

फोन को A18 Bionic चिपसेट पावर देता है। इसके साथ ही इसमें Apple इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। iPhone 16 में 22 घंटे तक का प्लेबैक टाइम बताया गया है और इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।

iPhone 16 फोन iOS पर ऑपरेट होता है और इसमें 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है। iPhone 16 एक ड्यूल सिम (GSM और GSM) मोबाइल है जो नैनो सिम और नैनो सिम कार्ड्स के साथ आता है। iPhone 16 का डायमेंशन 147.60 x 71.60 x 7.80mm (height x width x thickness) और वजन 170 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11 बी/जी/एन/एसी/एएक्स, GPS,NFC, USB Type-C, 3G और 4G (भारत में कुछ LTE नेटवर्क द्वारा उपयोग किए जाने वाले बैंड 40 के सपोर्ट के साथ) है। दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, बैरोमीटर और कंपास/ मैगनेटोमीटर है।

कैसा है कैमरा?
कैमरे की बात करें तो iPhone 16 में 48MP फ्यूजन सेंसर है जिसमें 2x ऑप्टिकल जूम है और साथ में 12MP मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा है।

Apple iPhone 16 की डील
Apple iPhone 16 भारत में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। Vijay Sales की वेबसाइट पर ये फ्लैगशिप फोन अभी 71,900 रुपये में लिस्टेड है। इसका मतलब है कि रिटेलर iPhone 16 पर सीधे 8,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है। साथ ही, HDFC Bank क्रेडिट/डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर 3,500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल रहा है।

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 06, 2025 8:43 AM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें