iPhone 17 Pre Order and Sale Date : 9 सितंबर को Apple अपने ‘Awe Dropping’ इवेंट में iPhone 17 सीरीज पेश करने वाला है। इस सीरीज के तहत चार नए मॉडल iPhone 17, 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च हो सकते हैं। जिसको लेकर Apple को पसंद करने वाले यूजर्स उत्साहित हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि iPhone 17 सीरीज की सेल कब से शुरू होगी और आप इसे कब बुक कर सकते हैं? अगर नहीं, तो हम आपको इस आर्टिकस में सेल से जुड़ी सारी जानकारी देने जा रहे हैं।
Pre Booking और Sale कब से शुरू होगी?
Apple के पिछले 2 साल के ट्रेंड को देखें तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि iPhone 17 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर शुक्रवार यानी 12 सितंबर से शुरू हो सकती है। इसके बाद, ऑफिशियल सेल और शिपिंग 19 सितंबर से शुरू होगी। यह पैटर्न Apple के पिछले लॉन्च टाइमलाइन से मेल खाती है, जिसमें नए iPhone आमतौर पर घोषणा के 10 दिन बाद बाजार में आते हैं। जिससे यह कहा जा सकता है कि लॉन्च 9 सितंबर, प्री-ऑर्डर शुरू 12 सितंबर से और सेल 19 सितंबर से शुरू होगा। यह टाइमलाइन अमेरिका और भारत जैसे बड़े बाजारों में लागू होगी। हालांकि, कुछ छोटे बाजारों में फोन कुछ दिन बाद उपलब्ध हों सकते हैं।
iPhone 17 Air की हो रही चर्चा
इस इवेंट को Apple की ऑफिशियल वेबसाइट, YouTube और Apple TV पर लाइम स्ट्रीम किया जाएगा। ताकि दुनियाभर के iPhone यूजर्स और फैन्स इसे देख सकें। iPhone 17 सीरीज में कई नए और बेहतरीन फीचर्स मिल सकते हैं। इस सीरीज में सबसे खास है iPhone 17 Air, जो प्लस मॉडल की जगह लेगा। यह फोन बेहद स्लीम होगा और इसमें नए A19 और A19 प्रो चिप्स होंगी। 17 Air में जबरदस्त कैमरा सिस्टम और अट्रैक्ट करने वाली डिजाइन होगी। ये सभी फोन iOS 26 पर काम करेंगे।
iPhone 17 AIR में मिल सकते हैं ये फीचर्स
17 Air की मोटाई लगभग 5.5 मिमी होगी, जिससे यह अब तक का सबसे स्लिम आईफोन बनेगा। मगर इतनी कम मोटाई के चलते बैटरी लाइफ में कटौती होने की संभावना है। इसके अलावा पीछे की तरफ 48 मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद है। इसमें एक्शन बटन और कैप्चर बटन हो सकता है। iPhone 17 Air में स्टोरेज 256GB, 512GB और 1TB हो सकता है। इसमें नया A18 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर हो सकता है। कुछ रिपोर्ट्स बताया गया है कि फोन बिना सिम कार्ड स्लॉट और चार्जिंग पोर्ट के लॉन्च हो सकता है। हालांकि, इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत लगभग 1,09,900 रुपये हो सकती है।