iPhone Security Alert: एपल ने iPhone यूजर्स के लिए एक बेहद जरूरी सुरक्षा अपडेट iOS 18.6.2 जारी किया है। कंपनी ने लोगों से यह नया वर्जन तुरंत इंस्टॉल करने की सलाह दी है। यह अपडेट इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि एपल ने इसमें कुछ गंभीर सुरक्षा खामियों की पहचान की है। कंपनी ने इसे एक 'हाइली सोफिस्टिकेटेड अटैक' बताया है। इसकी वजह से वजह से कुछ यूजर्स को पहले से ही निशाना बनाया जा चुका है।
क्यों है यह अपडेट इतना जरूरी?
एपल के अनुसार, यह सेफ्टी का इश्यू जानबूझकर नुकसान पहुंचाने वाली इमेज फाइल्स से जुड़ी है, जिन्हें इस तरह से प्रोसेस किया गया था कि वे फोन की मेमोरी को करप्ट कर सकती है। कंपनी को इस बग का फायदा उठाने वाले सोफिस्टिकेटेड हमलों की भी रिपोर्ट मिली है। ऐसे में अगर आपके पास iPhone Xs या उसके बाद का कोई भी मॉडल है, तो आपको तुरंत इस अपडेट को इंस्टॉल कर लेना चाहिए।
ऐसे कर सकते है लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल
iOS 26 अपडेट में मिलेंगे कई खास फीचर्स
एपल अपने iOS 18.6.2 अपडेट पर काम करने के साथ-साथ, iOS 26 के बीटा अपडेट पर भी काम कर रहा है। इसके चौथे वर्जन में 'एडेप्टिव पावर मोड' जैसी कई नए फीचर्स शामिल है। यह सुविधा उन iPhones पर उपलब्ध होगी जो AI फीचर्स को सपोर्ट करते है, जैसे कि iPhone 15 Pro और उसके बाद के मॉडल। कंपनी का दावा है कि इस नए अपडेट से आपकी बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए 'छोटे परफॉर्मेंस बदलाव' देखने को मिल सकते है।