Amazon पर Great Indian Festival Sale और Flipkart पर BBD Sale शुरु हो चुका है। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज, ग्रोसरी जैसे प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डील मिल रही है। साथ ही सेल में Android और iPhone पर भी अच्छा खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसको देखते हुए ग्राहक iPhone 16 Pro Max जैसे महंगे मॉडल्स खरीद रहे हैं। ऐसे में कई बार लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या जो फोन वह सेल में खरीद रहे हैं वह नकली तो नहीं है। अगर आपके भी मन में ऐस ही शंका है तो हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके घर डिलीवर हुआ आईफोन असली है या नकली। चलिए जानते हैं...
IMEI और सीरियल नंबर की जांच करें
जब आपका iPhone ओपन-बॉक्स डिलीवरी में आए, तो सबसे पहले फोन के बॉक्स पर लिखा सीरियल नंबर चेक करें। इसके लिए आप इस सीरियल नंबर को ऐपल की ऑफिसियल वेबसाइट पर डालें। वहां आपको पता चलेगा कि फोन पहले से एक्टिवेट किया गया है या नहीं। अगर सेलर ने आपको पहले से एक्टिवेट किया हुआ फोन दिया है, तो आप डिलीवरी स्वीकार करने से ही बना कर दें। यदि यह लिखा आता है कि 'डिवाइस नॉट एक्टिवेटेड', इसका मतलब फोन बिल्कुल नया है। इसी तरह IMEI नंबर से भी फोन का पता लगाया जा सकता है।
मॉडल नंबर बता देगा फोन की पूरी कुंडली
मॉडल नंबर से भी आप पता कर सकते हैं कि आपको डिलीवर हुआ फोन असली है या नकली। दरअसल, मॉडल नंबर के आगे कुछ कोड दिए जाते हैं, जो फोन का राज खोल देते हैं। आप इसको आसान भाषा में ऐसे समझे अगर मॉडल नंबर M से शुरू होता है, तो यह ज्यादातर नया फोन होता है। अगर यह F से शुरू होता है, तो फोन रीफर्बिश्ड है। N का मतलब है कि यह रिप्लेसमेंट डिवाइस है। P का मतलब है कि यह पर्सनलाइज्ड डिवाइस है। साथ ही, मॉडल नंबर के अंत में H/NA होना चाहिए, जो यह दिखाता ह कि फोन भारत में बिक्री के लिए बनाया गया है, न कि कोई डेमो मॉडल है।
ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) की पहचान करें
असली आईफोन की आत्मा उसका ऑपरेटिंग सिस्टम, यानी iOS होता है। Apple का iOS दिखने और काम करने में Android से बिल्कुल अलग होता है। धोखेबाज अक्सर एंड्रॉयड का एक मॉडिफाइड वर्जन इस्तेमाल करते हैं जो दिखने में iOS जैसा लगता है, लेकिन उसकी असलियत पकड़ी जा सकती है।
सबसे पहले अपने iPhone की सेटिंग्स में जाएं। अगर आपको सॉफ़्टवेयर अपरिचित लगे या उसमें Android से जुड़े एलिमेंट्स दिखाई दें- जैसे Google Play Store का आइकन या अलग तरह का नोटिफिकेशन पैनल, तो तुरंत सतर्क हो जाएं। ध्यान रखें, अगर फोन iOS पर नहीं चल रहा है, तो वह 100 प्रतिशत नकली है।