Jio Prepaid Plan: आजकल टेलिकॉम कंपनियां अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए ढेरों प्लान लेकर आती रहती हैं। जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री मैसेजेस और इंटरनेट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसी क्रम में Jio भी अपने यूजर्स के लिए कई बेनिफिट्स प्रीपेड प्लान्स लेकर आता रहता है। लेकिन इस बार जियो अपने यूजर के लिए एक खास तरह का प्लान लेकर आया है, जिसमें यूजर को कॉलिंग, रोजाना 3GB डेटा की सुविधा तो मिलेगी ही साथ में नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। अब चलिए जानते हैं प्लान की प्राइस और मिलने वाले ऑफर के बारे में।
Jio का 3GB डेटा वाला प्लान
Jio के इस प्लान की कीमत 1799 रुपये है, जिसमें आपको 84 दिन की वैलिडिटी के साथ-साथ 90 दिनों के लिए Jio Hotstar का फ्री मोबाइल सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड वॉयल कॉलिंग, 100 SMS भेजने की सुविधा भी दी जा रही है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। मतलब कंपनी इस प्लान के तहत आपको रोजाना 3GB डेटा ऑफर कर रही है।
Netflix का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री
इसके अलावा, इस प्लान में यूजर्स को Netflix का बेसिक सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलता है। यानी अब ग्राहकों को अलग से एंटरटेनमेंट के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। इसके साथ ही इस प्लान में Jio TV और Jio AI क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।
Jio का 1199 रुपये वाला प्लान
वहीं, अगर आपको यह प्लान महंगा लग रहा है, तो Jio आपके लिए इससे भी सस्ता प्लान लेकर आया है। जी हां, Jio अपने यूजर के लिए 1799 रुपये के प्लान के अलावा थोड़ा सस्ता 1199 रुपये वाला प्लान लेकर आया है। इसमें भी आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इस रिचार्ज प्लान में आपको डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS दिए जाते हैं। हालांकि, इस पैक में Netflix का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है। लेकिन आपको Jio Hotstar का 3 महीने का फ्री एक्सेस मिलता है।