भारतीय रेलवे में टिकट मिलना हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही है, खासकर जब आपकी यात्रा अचानक हो और तत्काल टिकट की जरूरत पड़े। ऐसे में यात्रियों की सहूलियत और उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए एक बेहद खास सुविधा शुरू की है। अब आप वंदे भारत ट्रेन के लिए टिकट डिपार्चर से महज 15 मिनट पहले भी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। यह सुविधा उन यात्रियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जिन्हें तुरंत सफर तय करना हो या जिनके पास पहले से टिकट बुक करने का समय न हो। फिलहाल यह सेवा साउथ रेलवे जोन में लागू की गई है, जिसमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के प्रमुख शहर शामिल हैं।
