GTA 6 launch: GTA फ्रैंचाइजी को फॉलो करने वाले किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि Rockstar Games एक महिला कैरेक्टर वाला गेम लेकर आएगा। हैरानी की बात है कि स्टूडियो अब GTA 6 को दो मुख्य कैरेक्टर्स के साथ ला रहा है, और उनमें से एक महिला कैरेक्टर है। आधिकारिक घोषणा के अनुसार, GTA 6 26 मई, 2026 को रिलीज होगा। गेम के दो ट्रेलर पहले ही जारी हो चुके हैं, जो दिखाते हैं कि इस नए टाइटल में क्या-क्या खास होगा।
