Get App

सिर्फ 30 दिन में सीखें नई भाषा, AI एक्सपर्ट ने बताए 8 ChatGPT प्रॉम्प्ट्स

X पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें बताया गया है कि ChatGPT का इस्तेमाल करके सिर्फ एक महीने में किसी नई भाषा की बेसिक बातें सीखी जा सकती हैं। इस पोस्ट में ऐसे प्रॉम्प्ट्स दिए गए थे, जो पर्सनल लर्निंग प्लान बनाने में मदद करते हैं, जिसमें शब्दावली, व्याकरण, बोलने, सुनने और मोटिवेशन शामिल हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 2:17 PM
सिर्फ 30 दिन में सीखें नई भाषा, AI एक्सपर्ट ने बताए 8 ChatGPT प्रॉम्प्ट्स
सिर्फ 30 दिन में सीखें नई भाषा, AI एक्सपर्ट ने बताए 8 ChatGPT प्रॉम्प्ट्स

X पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें बताया गया है कि ChatGPT का इस्तेमाल करके सिर्फ एक महीने में किसी नई भाषा की बेसिक बातें सीखी जा सकती हैं। इस पोस्ट में ऐसे प्रॉम्प्ट्स दिए गए थे, जो पर्सनल लर्निंग प्लान बनाने में मदद करते हैं, जिसमें शब्दावली, व्याकरण, बोलने, सुनने और मोटिवेशन शामिल हैं।

ये AI प्रॉम्प्ट मार्केटिंग और ग्रोथ एक्सपर्ट, चिदानंद त्रिपाठी (@thetripathi58) द्वारा शेयर किए गए थे, जिन्होंने आठ अलग-अलग तरीकों की रूपरेखा बताई थी, जिनसे शिक्षार्थी प्रगति में तेजी लाने के लिए AI टूल के साथ बातचीत कर सकते हैं। उनके फॉर्मवर्क में शामिल हैं: रोजाना थीम के अनुसार शब्दावली बनाना, वास्तविक जीवन के संवादों का अभ्यास करना, किसी मूल भाषा बोलने वाले के साथ बातचीत का सिमुलेशन करना और गलतियों के सुधार के साथ उनकी व्याख्या प्राप्त करना।

अन्य सुझावों में उपयोगकर्ताओं को लक्ष्य भाषा में छोटे वीडियो या ऑडियो क्लिप देखने/सुनने के लिए कहा गया है, उसके बाद उनकी समझ पर क्विज लिया जाता है। प्रेरणा बनाए रखने के लिए, त्रिपाठी ने दैनिक जवाबदेही जांच का भी सुझाव दिया, जिससे सीखने वालों को उनकी प्रगति के अनुरूप प्रोत्साहन और चुनौतियां मिल सकें।

X यूजर्स द्वारा शेयर किए गए 8 ChatGPT प्रॉम्प्ट्स यहां दिए गए हैं, जिनका उपयोग करके आप 30 दिनों में किसी भाषा में महारत हासिल कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें