Yes Scam: अगर आप किसी अनजान नंबर पर बात करते हुए ‘हां’ में जवाब देते हैं तो समझ लिजिए आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। जी हां, शायद ये बात आपको थोड़ी अजीब लगे लेकिन ये सच है। दरअसल, आज के इस डिजिटल दौर में जहां बैंकिंग और दूसरी फाइनेंशियल सेवाएं पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई हैं, वहीं साइबर ठगी के तरीके भी लगातार बदलते जा रहे हैं। हाल के दिनों में एक नया फ्रॉड सामने आया है, जिसे ‘Yes Scam’ या Voice Recording Fraud कहा जा रहा है।
