Get App

Schools Closed: दिल्ली में नर्सरी से कक्षा 5 तक के स्कूल बंद, सरकार ने दिया ये बड़ा आदेश

Schools Closed: इससे पहले स्कूलों को कक्षा 9 और 11 तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड मॉडल में पढ़ाई कराने की अनुमति थी। इसमें जहां संभव हो, वहां फिजिकल क्लास के साथ-साथ ऑनलाइन क्लास भी चलाई जा रही थीं। एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के तहत आने वाले सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को कक्षा 9 और 11 तक के छात्रों के लिए 'हाइब्रिड मोड' में कक्षाएं चलानी होंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 15, 2025 पर 8:10 PM
Schools Closed: दिल्ली में नर्सरी से कक्षा 5 तक के स्कूल बंद, सरकार ने दिया ये बड़ा आदेश
Delhi Air Pollution: नर्सरी से कक्षा 5 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक ऑनलाइन मोड में ही चलेंगी।

Schools Closed:  राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। हालात ये हो गए हैं कि प्रदूषण के कारण बच्चों और बूढ़ों के सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ने लगा गै। वहीं राजधानी में प्रदूषण के इस गंभीर स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अब बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली सरकार ने सोमवार को राजधानी के सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए अब पूरी तरह ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाए।

सरकार ने दिया ये आदेश

जारी आदेश के मुताबिक, दिल्ली के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त (एडेड) और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 5 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक ऑनलाइन मोड में ही चलेंगी। यानी छोटे बच्चों को अब स्कूल नहीं बुलाया जाएगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें