Change Gmail Address: Google जल्द ही एक ऐसा विकल्प ला रहा है, जिससे यूजर्स आसानी से अपना Gmail एड्रेस बदल सकेंगे। अब तक, Google ने लोगों को केवल तब ही अपना अकाउंट ईमेल बदलने की अनुमति दी थी जब वे किसी थर्ड-पार्टी ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल कर रहे हों। लेकिन अब 'gmail.com' एड्रेस वाले यूजर्स को भी ऐसा करने की अनुमति मिल गई है।
