Nubia Air के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Nubia Air में 6.78-इंच 1.5K (2,720×1,224 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 440ppi पिक्सल डेंसिटी और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। ये पैनल 100% DCI-P3 कलर गैमट सपोर्ट करता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन दिया गया है। इस फोन को Unisoc T8300 प्रोसेसर पावर देता है, जिसे 8GB RAM और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। RAM को और 12GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।
ब्रांड का दावा है कि इसमें AI परफॉर्मेंस इंजन है, जो CPU परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज करता है, कम इस्तेमाल होने वाले ऐप्स को पहचानकर फ्रीज करता है, जिससे बैटरी लाइफ 20 प्रतिशत तक बेहतर होती है। डाइमेंशन्स के मामले में ये हैंडसेट 5.9mm पतला और 172g वजनी है। इसे डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग मिली है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी चार्जिंग स्पीड डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है।
कैसा है कैमरा?
कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए Nubia Air में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर दिया गया है, जो इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। हैंडसेट वीडियो एंटी-शेक, AI सुपर नाइट, AI HDR और डेडिकेटेड VLOG मोड जैसी फीचर्स सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसमें AI एडिटिंग टूल्स का सेट है, जिसमें मैजिक ए़डिटर और मैजिक इरेजर शामिल हैं।
प्रोडक्टिविटी से जुड़े फीचर्स भी Nubia Air में दिए गए हैं, इसमें AI रियल-टाइम ट्रांसलेट है, जो कॉल्स के दौरान टू-वे ट्रांसलेशन करता है और AI कन्वर्सेशन ट्रांसेट है, जो आमने-सामने की बातचीत का ट्रांसलेशन करता है। इसमें AI नॉइज कैंसलेशन और AI Echo Cancellation 3.0 भी है, जो कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं।