Get App

AIIMS NORCET-9 Result 2025: मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी, 13 अक्टूबर से शुरू होगी च्वॉइस फिलिंग

AIIMS NORCET-9 Result 2025: एम्स ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए हुई मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। ये परीक्षा 27 सितंबर को हुई थी। इसमें लगभग 14,000 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू होगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 6:19 PM
AIIMS NORCET-9 Result 2025: मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी, 13 अक्टूबर से शुरू होगी च्वॉइस फिलिंग
मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को 13 अक्टूबर से च्वॉइस फिलिंग करनी होगी।

AIIMS NORCET-9 Result 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नर्सिंग अधिकारी की भर्ती परीक्षा NORCET-9 मुख्य परीक्षा 2025 के नतीजे का इंतजार अब खत्म हो गया है। एम्स नर्सिंग अधिकारी के आयोजित मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में कुल 13,996 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं। यह परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया का अगला चरण 13 अक्टूबर से शुरू होगा। इसके तहत मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को च्वॉइस फिलिंग करनी होगी। यह प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें अभ्यर्थी अपनी पसंद के कॉलेज और जगह का चुनाव करेंगे। उम्मीदवारों द्वारा बताए गए इन विकल्पों के आधार पर ही उन्हें सीट आवंटन किया जाएगा। इस दौरान उम्मीदवारों की योग्यता और दस्तावेजों में गड़बड़ी पाए जाने पर उनकी पात्रता रद्द कर दिया जाएगा।

परीक्षा और चयन

एम्स NORCET-9 की 27 सितंबर को आयोजित परीक्षा में इस बार 19,332 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से 13,996 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं। आयुर्विज्ञान संस्थान ने स्पष्ट किया है कि यह परिणाम फिलहाल प्रोविजनल है यानी अंतिम चयन दस्तावेज सत्यापन के बाद ही माना जाएगा।

श्रेणीवार स्थिति

यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई थी। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इस परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे थे। इसमें अनारक्षित वर्ग, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों को सफलता मिली है। साथ ही PWBD (विकलांग) उम्मीदवार भी सफल रहे हैं।

टाई-ब्रेक की व्यवस्था

एम्स ने बताया है कि यदि दो या अधिक उम्मीदवारों के अंक समान आते हैं तो पहले उम्र को प्राथमिकता दी जाएगी। उम्र में बड़े उम्मीदवार को उच्च रैंक दी जाएगी। अगर यह भी समान हो तो फिर निगेटिव मार्क्स को देखा जाएगा जिस उम्मीदवार ने कम गलत उत्तर दिए होंगे उसकी रैंक ऊंची होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें