Credit Cards

OnePlus 15T जल्द हो सकता है लॉन्च, कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ मिल सकते हैं बेहतरीन फीचर्स

OnePlus 15T: चीन की स्मार्टफोन कंपनी OnePlus इस बार OnePlus 13T के सक्सेस होने के बाद 15T लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन शुरुआती लीक में इसके कुछ अहम डिटेल सामने आए हैं।

अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 9:24 AM
Story continues below Advertisement
OnePlus 15T जल्द हो सकता है लॉन्च, कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ मिल सकते हैं बेहतरीन फीचर्स

OnePlus 15T: चीन की स्मार्टफोन कंपनी OnePlus इस बार OnePlus 13T के सक्सेस होने के बाद 15T लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन शुरुआती लीक में इसके कुछ अहम डिटेल सामने आए हैं। एक टिप्स्टर के मुताबिक, अपकमिंग फोन अपने हार्डवेयर के मामले में बड़े अपग्रेड्स के साथ आ सकता है। ये फोन भारत में OnePlus 15s नाम से लॉन्च हो सकता है, जिसमें भारतीय यूजर्स के लिए कुछ मामूली बदलाव किए जाएंगे और इसे OnePlus 13s का सक्सेसर माना जा रहा है।

OnePlus 15T का संभावित लॉन्च टाइमलाइन और स्पेसिफिकेशन्स

चीनी प्लेटफॉर्म Weibo पर टिप्स्टर Smart Pikachu द्वारा शेयर की गई डिटेल के मुताबिक, OnePlus 15T में 6.3-इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसके किनारे थोड़े गोल होंगे। इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही इसमें 7,000mAh या उससे ज्यादा की बैटरी होने की संभावना है।


इसके अलावा, स्मार्टफोन में मेटल मिड-फ्रेम और मिनिमलिस्ट कैमरा मॉड्यूल डिजाइन देखने को मिल सकता है। हैंडसेट में कस्टमाइजेबल मल्टी-फंक्शन बटन भी मिलने की उम्मीद है। सिक्योरिटी के लिए, इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है।

टिप्स्टर ने अपने पोस्ट पर कमेंट में बताया कि OnePlus 15T को चीन में अगले साल मार्च या अप्रैल 2026 के आसपास पेश किया जा सकता है।

भारत में ये फोन OnePlus 15s नाम से आ सकता है, जिसमें कुछ बदलाव, जैसे छोटी बैटरी, देखने को मिल सकते हैं। उदाहरण के लिए, OnePlus 13s में 5,850mAh बैटरी है, जबकि OnePlus 13T में 6,260mAh की बैटरी दी गई है।

मौजूदा OnePlus 13T मॉडल, जो चीन में उपलब्ध है, के लेफ्ट एज पर एक कस्टमाइजेबल शॉर्टकट की दी गई है, जिसने कंपनी के ट्रेडिशनल Alert Slider की जगह ली थी।

OnePlus 13T के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

OnePlus 13T, 6.32-इंच के Full-HD+ 120Hz डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 के साथ आता है। फोन के रियर में 50MP का मेन सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर हैं, जबकि फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। ये हैंडसेट 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और इसका बेस वेरिएंट 12GB + 256GB चीन में CNY 3,399 (लगभग 39,000 रुपये) में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp Message Translation: अब WhatsApp खुद बोलेगा आपकी भाषा, iOS पर शुरू हुआ Message Translation फीचर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।