Credit Cards

OnePlus Nord CE 5: OnePlus के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा 4000 रुपये का जबरदस्त डिस्काउंट, जानें कीमत और ऑफर

अगर आप मिड रेंज में स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Flipkart इस समय OnePlus Nord CE5 5G पर शानदार डिस्काउंट दे रहा है। साथ ही इस पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इस फोन में आपको 7,100mAh की बड़ी बैटरी और 6.77-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी।

अपडेटेड Sep 04, 2025 पर 10:57
Story continues below Advertisement
अगर आप मिड रेंज में स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Flipkart इस समय OnePlus Nord CE5 5G पर शानदार डिस्काउंट दे रहा है। साथ ही इस पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इस फोन में आपको 7,100mAh की बड़ी बैटरी, OIS और EIS सपोर्ट वाला 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा, 6.77-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। अब आइए जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स और मिलने वाले ऑफर के बारे में।

OnePlus Nord CE 5 के स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus Nord CE 5 में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स तक की ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें MediaTek 8350 प्रोसेसर मिलता है जो 8GB/12GB LPDDR5X RAM और 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है।
इस फोन में 7,100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जिससे फोन एक बार चार्ज करने पर लंबा चलता है।

OnePlus Nord CE 5 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो डिवाइस में OIS और EIS सपोर्ट वाला 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 8MP का सैमसंग ओमनिविजन OV08D10 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा है।

OnePlus Nord CE 5 पर डिस्काउंट ऑफर
OnePlus Nord CE 5 की असल कीमत 24,999 रुपये है, लेकिन अभी आप इस फोन को बैंक ऑफर के साथ 4000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। अभी Flipkart पर इस फोन की कीमत 24,135 रुपये है। Flipkart Axis Bank Credit कार्ड के साथ कंपनी 4000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद फोन की कीमत 20,135 रुपये रह जाती है। Flipkart SBI Credit Card पर भी आपको यह बैंक ऑफर मिल जाएगा।

इसके अलावा, फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जहां से आप 22,050 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट ले सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये एक्सचेंज वैल्यू पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करती है।