Get App

'माइक्रोसॉफ्ट को जिंदा निगल जाएगा OpenAI', ChatGPT-5 के लॉन्च के बाद एलॉन मस्क का बड़ा बयान

Musk Warns Satya Nadella: सत्या नडेला ने अपनी पोस्ट में GPT-5 को 'हमारे पार्टनर ओपनएआई का अब तक का सबसे सक्षम मॉडल' बताया था और पिछले कुछ सालों में एआई (AI) में हुई तेज प्रगति की तारीफ की थी। नडेला की इस पोस्ट के जवाब में मस्क ने लिखा, 'ओपनएआई माइक्रोसॉफ्ट को जिंदा खा जाएगा'

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 09, 2025 पर 3:13 PM
'माइक्रोसॉफ्ट को जिंदा निगल जाएगा OpenAI', ChatGPT-5 के लॉन्च के बाद एलॉन मस्क का बड़ा बयान
मस्क की इस टिप्पणी जवाब देते हुए सत्या नडेला ने लिखा, 'लोग 50 साल से ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं और यही इसका मजा है'

Elon Musk: OpenAI के लेटेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल, ChatGPT-5 के लॉन्च के बाद, टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्या नडेला को चेतावनी देते हुए कहा कि 'OpenAI माइक्रोसॉफ्ट को जिंदा खा जाएगा।' मस्क ने यह टिप्पणी नडेला की X पर की गई एक पोस्ट के जवाब में दी, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट CEO ने घोषणा की थी कि GPT-5 अब माइक्रोसॉफ्ट 365 कॉपायलट, गिटहब कॉपायलट, एजूर एआई और अन्य प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

मस्क और नडेला के बीच जुबानी जंग

सत्या नडेला ने अपनी पोस्ट में GPT-5 को 'हमारे पार्टनर ओपनएआई का अब तक का सबसे सक्षम मॉडल' बताया था और पिछले कुछ सालों में एआई (AI) में हुई तेज प्रगति की तारीफ की थी। नडेला की इस पोस्ट के जवाब में मस्क ने लिखा, 'ओपनएआई माइक्रोसॉफ्ट को जिंदा खा जाएगा।' मस्क की यह टिप्पणी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि यह ओपनएआई के प्रति उनकी बढ़ती आलोचना को दर्शाती है। मस्क ने 2015 में OpenAI की सह-स्थापना की थी, लेकिन बाद में वे इससे अलग हो गए थे। मस्क लंबे समय से OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट की करीबी साझेदारी और सीईओ सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व वाली कंपनी की दिशा को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें