आज के इस दौर में बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़े तक AI की ओर आकर्षित होने लगे हैं। लोगों द्वारा ChatGPT का खूब इस्तेमाल किया जाने लगा है। सिर्फ बड़ी कंपनियों में किसी प्रोजेक्ट के लिए ही नहीं, बल्कि स्कूल-कॉलेज के बच्चे भी इसका खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब OpenAI ने एक ऐसा ऐलान किया है, जिससे पेरेंट्स की चिंता काफी हद तक कम हो जाएगी। कंपनी का कहना है कि वह अब 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए ChatGPT का एक नया वर्जन लाने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि ये ऐलान ऐसे समय हुआ है जब नए रिसर्च और एक केस ने टीनएजर्स की मानसिक सेहत पर AI के असर को लेकर सवाल उठाए हैं।