Get App

Acer ने लॉन्च किया 5G Mobile Wi-Fi हॉटस्पॉट, एक बार चार्ज में चलेगा 28 घंटे, 16 डिवाइस होंगे कनेक्ट

Acer ने भारत में अपना नया Connect M4 5G Mobile Wi-Fi हॉटस्पॉट लॉन्च किया है। जिसे खासतौर पर तेज इंटरनेट और आसान portability को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। पहली नजर में यह डिवाइस एक छोटा स्मार्टफोन लग सकता है, क्योंकि इसमें टच स्क्रीन है और इसका डिजाइन भी कॉम्पैक्ट है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 10:08 AM
Acer ने लॉन्च किया 5G Mobile Wi-Fi हॉटस्पॉट, एक बार चार्ज में चलेगा 28 घंटे, 16 डिवाइस होंगे कनेक्ट
Acer ने लॉन्च किया 5G Mobile Wi-Fi हॉटस्पॉट, एक बार चार्ज में चलेगा 28 घंटे, 16 डिवाइस होंगे कनेक्ट

Acer Connect M4 5G Mobile Wi-Fi Hotspot : Acer ने भारत में अपना नया Connect M4 5G Mobile Wi-Fi हॉटस्पॉट लॉन्च किया है। जिसे खासतौर पर तेज इंटरनेट और आसान portability को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। पहली नजर में यह डिवाइस एक छोटा स्मार्टफोन लग सकता है, क्योंकि इसमें टच स्क्रीन है और इसका डिजाइन भी कॉम्पैक्ट है। लेकिन यह कोई फोन नहीं है, बल्कि एक पॉकेट साइज Wi-Fi राउटर है। यह डिवाइस उन यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जो सफर के दौरान भी बिना रुकावट वाले इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं। कंपनी के मुताबिक, इसमें 5G स्पीड, Wi-Fi 6 Dual-Band सपोर्ट और ट्राई-SIM फ्लेक्सिबिलिटी दी गई है। अब आइए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Acer Connect M4 के फीचर्स

  • Acer Connect M4 एक साथ 16 डिवाइस को कनेक्ट करने की क्षमता रखता है। इसका ट्राई-SIM सेटअप Nano SIM, eSIM और vSIM को सपोर्ट करता है। Acer का दावा है कि यह डिवाइस 135 से ज्यादा देशों में काम करता है, और ट्रैवलर्स, फ्रीलांसरों या रिमोट वर्क करने वालों के लिए बेहद काम का साबित हो सकता है। ये डिवाइस SIMO SignalScan टेक्नोलॉजी से लैस है, जो अपने-आप सबसे स्ट्रॉन्ग नेटवर्क डिटेक्ट कर उसी पर स्विच कर देता है।
  • ये डिवाइस डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रग्ड रेटिंग के साथ आता है। इसका कॉम्पैक्ट और हल्का डिजाइन (300 ग्राम से कम) इसे कैरी करना आसान बनाता है, जबकि 2.4-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले से कंट्रोल और ऑपरेशन आसान हो जाते हैं। 140 × 86 × 19mm के साइज के साथ ये ट्रैवल बैग, वर्कस्टेशन या यहां तक कि पॉकेट में भी आराम से फिट हो सकता है।
  • इसमें 8,000mAh बैटरी दी गई है जो 28 घंटे तक लगातार इस्तेमाल का बैकअप देती है और USB-C फास्ट चार्जिंग पोर्ट के जरिए पावर बैंक का काम भी करती है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें