Get App

Oppo A6 GT और A6i चीन में लॉन्च, 7000mAh बैटरी और जबरदस्त फीचर्स के साथ, जानें कीमत

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Oppo ने 10 सितंबर को चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo A6 GT और Oppo A6i को लॉन्च कर दिया है। ये हाल ही में आए Oppo A6 Pro के साथ कंपनी के नए A-सीरीज स्मार्टफोन्स बन गए हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 10:40 AM
Oppo A6 GT और A6i चीन में लॉन्च, 7000mAh बैटरी और जबरदस्त फीचर्स के साथ, जानें कीमत
Oppo A6 GT और A6i चीन में लॉन्च, 7000mAh बैटरी और जबरदस्त फीचर्स के साथ

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Oppo ने 10 सितंबर को चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo A6 GT और Oppo A6i को लॉन्च कर दिया है। ये हाल ही में आए Oppo A6 Pro के साथ कंपनी के नए A-सीरीज स्मार्टफोन्स बन गए हैं। Oppo A6 GT में 6.8-इंच का AMOLED स्क्रीन, Snapdragon 7 Gen 3 और 7000mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, Oppo A6i में 6.67-इंच HD+ LCD स्क्रीन, 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 6000mAh की बैटरी मिलती है। अब आइए जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत के बारे में।

Oppo A6 GT के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Oppo A6 GT में 6.8-इंच 1.5K (1,280 x 2,800 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टेच सैंपलिंग रेट और 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इस फोन में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जिसे 8GB तक LPDDR4X RAM और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसके साथ ही Oppo A6 GT में डुअल-सिम (नैनो + नैनो) मिलता है और ये ColorOS 15 पर चलता है, जो Android 15 पर बेस्ड है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC और USB Type-C शामिल हैं। फोन का साइज 163.13 x 77.58 x 7.7mm है और वजन 198g है। इसमें 7000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W सुपर फ्लैश चार्ज सपोर्ट करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें