Get App

Travel Tips: कहीं होटल रूम में कोई आपको छिप कर तो नहीं देख रहा? जानिए होटल रूम में लगे हिडन कैमरे को ढूंढने के आसान टिप्स

Travel Tips: होटल के कमरे में छिपे हिडन कैमरे पहचानने के लिए फोन की फ्लैशलाइट से कमरे को धीमी रोशनी में जांचना सबसे आसान तरीका है, क्योंकि कैमरा लेंस रोशनी पर चमकता है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 4:31 PM
Travel Tips: कहीं होटल रूम में कोई आपको छिप कर तो नहीं देख रहा? जानिए होटल रूम में लगे हिडन कैमरे को ढूंढने के आसान टिप्स

आजकल जब भी हम किसी होटल या गेस्ट हाउस में ठहरते हैं, तो सुरक्षा और प्राइवेसी की चिंता सबसे बड़ी होती है। तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल के साथ अब छोटे-छोटे कैमरे कहीं भी छुपे हो सकते हैं, जिनका पता लगाना आम तौर पर मुश्किल होता है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ सरल तरीकों से आप खुद अपने कमरे में किसी भी छुपे कैमरे की खोज कर सकते हैं और अपनी निजता बनाए रख सकते हैं।

सबसे पहला और आसान तरीका है, लाइट बंद करके अपने फोन की फ्लैशलाइट का इस्तेमाल करना। पूरे कमरे की लाइट बंद करें और फोन की टॉर्च ऑन करके हर कोने, दीवार, टीवी, शीशे और एयर कंडीशनर जैसे जगहों पर टॉर्च की रोशनी घुमाएं। अगर कहीं लाल या चमकती हुई कोई बत्ती दिखाई दे, तो समझ जाएं कि वहां कैमरा हो सकता है क्योंकि कैमरे के लेंस पर रोशनी पड़ने से वह चमकते हैं।

दूसरा तरीका है अपने फोन का इस्तेमाल करके कॉल करना। फोन को किसी स्पीकर के पास लेकर चलें, जिससे ‘टिन-टिन’ या ‘क्रैकलिंग’ जैसी आवाज आ सकती है, जो बताती है कि वहां कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, संभवतः छुपा कैमरा हो सकता है।

तीसरा तरीका है कि ध्यान से कमरे में नजर दौड़ाना और असामान्य या संदिग्ध वस्तुएं खोजना। जैसे कि कोई धुआं डिटेक्टर, चार्जर या पावर अडैप्टर जो सही जगह पर न हो, ये चीजें कैमरे छुपाने का जरिया बन सकती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें