पुर्तगाल आज भारतीयों के बीच एक पसंदीदा यूरोपीय डेस्टिनेशन बन चुका है, जहां सुरक्षित जीवनशैली, बेहतरीन कामकाज के अवसर और निवेश के अवसर मौजूद हैं। पुर्तगाल की पर्मानेंट रेसिडेंसी (PR) स्कीम भारतीयों के लिए यूरोप में स्थायी निवास और शेंगन क्षेत्र की वीसा-फ्री यात्रा का द्वार खोलती है।